दक्षिण दिल्ली में अवैध तरीके से कचरा डालने के मामले में एनजीटी ने निगरानी के लिए समिति बनाई

दक्षिण दिल्ली में अवैध तरीके से कचरा डालने के मामले में एनजीटी ने निगरानी के लिए समिति बनाई

दक्षिण दिल्ली में अवैध तरीके से कचरा डालने के मामले में एनजीटी ने निगरानी के लिए समिति बनाई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: April 25, 2022 4:56 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दक्षिण दिल्ली में अवैध तरीके से कचरा डाले जाने के मामले में चिंता प्रकट की है और हालात का जायजा लेने तथा इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित निगरानी प्रणाली तैयार करने के लिए समिति बनाई है।

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने भी इस समस्या को माना है और संबंधित अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई जरूरी है।

पीठ ने कहा, ‘‘डीजेबी द्वारा दिल्ली जल बोर्ड सेप्टेज प्रबंधन नियम, 2018 के अनुपालन पर निगरानी में गंभीर चूक दिखाई देती है। मौजूदा प्रणाली की समीक्षा और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक प्रभावी प्रणाली बनाने की जरूरत है।’’

 ⁠

एनजीटी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एस पी गर्ग की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जिसमें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के प्रतिनिधि और दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता शामिल हैं।

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में