एनआईए ने असम में कई आईईडी धमाकों की साजिश में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

एनआईए ने असम में कई आईईडी धमाकों की साजिश में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 04:32 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 04:32 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा)राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल असम में बरामद कई संवर्धित विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) के सिलसिले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धमाके करने की साजिश के तहत इन आईईडी को गुवाहाटी में प्रतिबंधित उग्रवादी समूह उल्फा (आई) ने लगाया था।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान असम के डिब्रूगढ़ जिले के निवासी भार्गोब गोगोई और सुमू गोगोई के तौर पर की गई है और दोनों प्रतिबंधित समूह की आतंक फैलाने और राष्ट्र की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को खतरा पहुंचाने की साजिश में सीधे तौर पर शामिल थे।

उन्होंने बताया कि दोनों को 15 जुलाई को डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में गिरफ्तार कुल आरोपियों की संख्या तीन हो गई है।

एनआईए ने पिछले साल सितंबर में दिसपुर पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ली थी और पिछले महीने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

भाषा धीरज नरेश

नरेश