एनआईए ने 700 करोड़ रुपये के अटारी मादक पदार्थ मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया

एनआईए ने 700 करोड़ रुपये के अटारी मादक पदार्थ मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - March 22, 2024 / 09:05 PM IST,
    Updated On - March 22, 2024 / 09:05 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 700 करोड़ रुपये की 102 किलोग्राम से अधिक हेरोइन की जब्ती वाले अटारी मादक पदार्थ मामले में दो और अहम आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी।

इसके अनुसार आरोपियों की पहचान पंजाब के फिरोजपुर के दीपक खुराना उर्फ दीपू तथा दिल्ली के जामियानगर के अवतार सिंह उर्फ सनी के रूप में हुई है।

एनआईए ने एक बयान में कहा कि इसी के साथ इस मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बयान में कहा गया कि वित्तीय जांच तथा आरोपियों के सहयोगियों से पूछताछ से खुलासा हुआ है कि दीपक खुराना न केवल मादक पदार्थ डीलर और गुणवत्ता जांचकर्ता है बल्कि वह ‘मादक पदार्थों के धंधे से होने वाली कमाई’ भी संभालता रहा है।

इसके अनुसार, ‘‘और अवतार मादक पदार्थ के वितरण, नकद संभालने तथा मादक पदार्थ के धंधे से होने वाली कमाई का बैंकिंग एवं हवाला के मार्फत धनशोधन करने में लगा था।’’

एनआईए ने कहा कि बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किये गये इन दोनों ही आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपियों राजी हैदर जैदी और शाहिद अहमद उर्फ काजी अब्दुल वादूद के पुराने साथियों के रूप में हुई है।

बयान के अनुसार एनआईए जांच से पता चला है कि खुराना और सिंह भारत में वितरकों तक नशीले पदार्थ की आपूर्ति के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह द्वारा तैयार साजिश में तथा मादक पदार्थ से होने वाली कमाई को विदेश में रह रहे मुख्य आरोपियों तक पहुंचाने में बड़े किरदार थे।

एनआईए ने कहा कि सीमाशुल्क विभाग ने 24 अप्रैल और 26 अप्रैल, 2022 को दो किस्तों में मादक पदार्थ जब्त किया था जो आईसीपी अटारी के मार्फत अफगानिस्तान से भारत पहुंचा था।

एनआईए ने कहा कि इस मादक पदार्थ का कुल मूल्य करीब 700 करोड़ रुपये है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव