एनआईए ने मुस्लिम युवकों को कट्टर बनाने के लिए दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

एनआईए ने मुस्लिम युवकों को कट्टर बनाने के लिए दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 05:04 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 05:04 PM IST

बेंगलुरु, 24 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दो लोगों के खिलाफ मुस्लिम युवाओं को कट्टर बनाने, आतंकवाद के वित्तपोषण और अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए मंगलवार को एक आरोपपत्र दाखिल किया। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान से मिली।

बयान में कहा गया है कि दोनों की पहचान आईएसआईएस चरमपंथियों अब्दुल मतीन अहमद ताहा उर्फ ​​तहा और मुसाविर हुसैन शाजिब उर्फ ​​शाजिब के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ एनआईए ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल किया था।

जांच एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘शिवमोगा जिले के निवासी, दोनों व्यक्ति इस मामले में सह-आरोपी सहित मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने में लिप्त थे।’’

एनआईए ने यहां एक विशेष अदालत के समक्ष दोनों कट्टरपंथियों के खिलाफ अपना तीसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। इसके साथ ही मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

एनआईए ने नवंबर 2022 में मामले को कर्नाटक पुलिस से लिया था जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस/आईएसआईएस) की भारत विरोधी गतिविधियों से संबंधित है।

बयान में कहा गया है, ‘‘आरोपी आतंकवाद फैलाने और देश को अस्थिर करने की आईएस की साजिश के तहत कट्टरपंथ, भर्ती, आतंकी वित्तपोषण के अलावा आगजनी, विस्फोट और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को जलाने जैसी हिंसक गतिविधियों में शामिल थे।’’

इसमें कहा गया है कि राज्य पुलिस द्वारा मूल रूप से सितंबर 2022 में दर्ज मामले की जांच जारी है।

भाषा

अमित नरेश

नरेश