सोना तस्करी मामले में एनआईए ने असम और महाराष्ट्र में चार स्थानों पर तलाशी ली

सोना तस्करी मामले में एनआईए ने असम और महाराष्ट्र में चार स्थानों पर तलाशी ली

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 01:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 42 करोड़ रुपये मूल्य का 83 किग्रा सोना जब्त किये जाने के सिलसिले में बृहस्पतिवार को असम के गुवाहाटी और महाराष्ट्र के सांगली में चार स्थानों पर तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली स्टेशन पर 28 अगस्त को आठ लोगों के पास से यह सोना जब्त किया गया था। इन लोगों के म्यांमा और नेपाल से संपर्क थे। इस सिलसिले में एनआईए ने 16 सितंबर को एक मामला दर्ज किया था।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी की यह कार्रवाई उन स्थानों पर की गई है जो आरोपियों एवं उनके संचालकों के परिसर हैं तथा जहां से वे तस्करी के अपराध को अंजाम देते थे।

जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान संदिग्ध सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि जब्त किये गये।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी यह सोना गुवाहाटी से नयी दिल्ली लाये थे। यह म्यांमा, नेपाल और भूटान से तस्करी कर लाया गया था। मामले की जांच जारी है।

भाषा

सुभाष मनीषा

मनीषा