एनआईए के दल ने गुब्बारे में लगे गैस सिलेंडर विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया

एनआईए के दल ने गुब्बारे में लगे गैस सिलेंडर विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 12:37 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 12:37 PM IST

बेंगलुरु, 26 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक दल ने शुक्रवार को मैसूरु में उस स्थान का निरीक्षण किया जहां एक गुब्बारे के गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

यह विस्फोट बृहस्पतिवार शाम को मैसूर महल के पास हुआ था।

विस्फोट से गुब्बारे बेचने वाले की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पास में मौजूद चार अन्य लोग घायल हो गए।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दल ने घटना के बारे में जानकारी जुटाई और घटनास्थल से जांच के लिए आवश्यक सामग्री भी एकत्र की।

भाषा तान्या मनीषा

मनीषा