DU Recruitment 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में निकली बंपर भर्ती, चयन होते ही मिलेगी 2 लाख से ज्यादा की सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?

अंबेडकर कॉलेज ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंड प्रोफेसर समेत कुल 71 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 02:34 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 02:46 PM IST

(DU Recruitment 2025/ Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज में बंपर भर्ती
  • कुल 71 शिक्षण और शैक्षणिक पदों पर होगी नियुक्ति
  • सैलरी 57,700 से 2,18,200 रुपये प्रतिमाह तक

नई दिल्ली: DU Recruitment 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज ने शिक्षण और शैक्षणिक कार्यों के लिए नई भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कुल 71 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किन पदों पर होगी नियुक्ति

इस भर्ती में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के अलावा लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और फिजिकल एजुकेशन से जुड़े पद शामिल हैं। सभी पदों की कुल संख्या 71 तय की गई है।

DU Recruitment 2025: योग्यता और चयन प्रक्रिया

प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए पीएचडी और संबंधित अनुभव अनिवार्य है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मास्टर डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक और नेट या पीएचडी जरूरी है। लाइब्रेरी और फिजिकल एजुकेशन पदों के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन मांगी गई है। चयन पहले योग्यता और अनुभव के आधार पर होगा, इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा।

आवेदन शुल्क और सैलरी

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 57,700 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को audrec.samarth.edu.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सभी सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों के साथ 16 जनवरी 2026 तक कॉलेज के निर्धारित पते डिप्टी रजिस्ट्रार रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन सेल रूम नंबर 31-ए डॉ. बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली लुधियाना रोड कश्मीरी गेट कैंपस दिल्ली 110006 पर भेजना अनिवार्य है।

इन्हें भी पढ़ें:

अंबेडकर कॉलेज की इस भर्ती में कुल कितने पद हैं?

इस भर्ती के तहत कुल 71 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

किन पदों के लिए भर्ती निकली है?

प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और फिजिकल एजुकेशन से जुड़े पद शामिल हैं।

आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

ऑनलाइन आवेदन के बाद हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2026 है।

आवेदन शुल्क कितना रखा गया है?

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1000 रुपये शुल्क है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।