असम में रात्रिकालीन कर्फ्यू सात मई तक बढ़ाया गया

असम में रात्रिकालीन कर्फ्यू सात मई तक बढ़ाया गया

  •  
  • Publish Date - April 30, 2021 / 08:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

गुवाहाटी, 30 अप्रैल (भाषा) असम सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को रात्रिकालीन कर्फ्यू को सात मई तक विस्तार दिए जाने की घोषणा की।

राज्य में रात को आठ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू किए रात्रिकालीन कर्फ्यू शनिवार को समाप्त होने जा रहा था। इस दौरान लोगों की आवाजाही पर रोक लागू है।

मुख्य सचिव जिशनू बरुआ की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, सभी दुकानें एवं बाजार शाम छह बजे तक बंद कर दिए जाएंगे। हालांकि, दवा दुकानों, अस्पतालों, पशु चिकित्सालयों के अलावा आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों को प्रतिबंध से छूट रहेगी।

असम में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,197 नए मामले सामने आए जबकि 26 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

भाषा शफीक रंजन

रंजन