गुजरात। कोरोना वायरस का संक्रमण के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन व नाइट कर्फ्यू लागू है। कोरोना से निपटने के लिए दवाई के साथ-साथ कड़ाई भी की जा रही है। इसी बीच अब गुजरात राज्य से यह खबर आई है कि, गुजरात राज्य के 36 शहरों में नाइट कर्फ्यू अभी नहीं हटाया जाएगा, इसकी अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोविड-19 के 12,481 नए मामले, 347 और लोगों की मौत
गुजरात में कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए गुजरात राज्य के 36 शहरों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू (शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे) को बढ़ा दिया गया है। अब यहां 18 मई तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>COVID19| Night curfew (8pm-6am) in 36 cities of Gujarat extended for a week till May 18</p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1392088201217540098?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 11, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
ये भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना मरीजों को नि:शुल्क एंबुलेंस, भर्ती करने से मना …
बता दें कि गुजरात में बीते दिन यानी 10 मई को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,592 केस सामने आए थे, जबकि 117 लोगों की मौत हो गई थी। गुजरात में अब तक 6 लाख 92 हजार 604 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। इनमें से 5 लाख 47 हजार 935 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे गए हैं, जबकि 8511 लोगों की कोरोना से मौत हुई। राज्य में एक लाख 36 हजार 158 सक्रिय मामले हैं। अब तक एक करोड़ 37 लाख 49 हजार 335 लोगों का कुल टीकाकरण हुआ है।
ये भी पढ़ें: शादियों एवं अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या घटाने पर गुजरात सरक…