पणजी, 31 दिसंबर (भाषा) नाइट क्लब में लगी आग के मामले में गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सावंत ने कहा कि जांच के बाद विभिन्न विभागों के कुछ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे।
छह दिसंबर की रात अरपोरा इलाके के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में लगी भीषण आग में पर्यटकों और कर्मचारियों समेत कुल 25 लोग मारे गए थे।
बोर्ड के दो अधिकारियों के खिलाफ की गई इस हालिया कार्रवाई के साथ अब तक इस मामले में राज्य सरकार के पांच अधिकारी निलंबित हो चुके हैं।
सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि नाइटक्लब अग्निकांड से संबंधित मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है, जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा और उत्पाद शुल्क सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जाएगी।’’
‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में लगी आग के बाद सील किए गए कुछ क्लब को दोबारा खोलने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सावंत ने कहा कि इन क्लब को दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद, उनका निरीक्षण किया जाएगा और फिर उन्हें संचालन की अनुमति दी जाएगी। यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।’’
भाषा
शफीक मनीषा
मनीषा