अमेरिका में जान गंवाने वाली निकिता गोडिशाला का हैदराबाद में अंतिम संस्कार
अमेरिका में जान गंवाने वाली निकिता गोडिशाला का हैदराबाद में अंतिम संस्कार
हैदराबाद, नौ जनवरी (भाषा) अमेरिका में कथित तौर पर मार डाली गईं निकिता गोडिशाला का शुक्रवार को यहां अंतिम संस्कार किया गया और उन्हें अंतिम विवाई देने के लिए परिवार और मित्रगण एकत्र हुए।
परिवार से जुड़े सूत्रों के अनुसार 27 वर्षीय गोडिशाला का अंतिम संस्कार यहां मार्रेडपल्ली स्थित श्मशान घाट में किया गया।
पार्थिव शरीर आज सुबह आरजीआई हवाई अड्डे पहुंचा।
निकिता गोडिशाला स्वास्थ्यकर्मी थीं और उनके परिवार ने आठ दिसंबर को एक बयान में कहा था कि अंतिम संस्कार निजी तौर पर किया जाएगा। साथ ही परिवार ने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी।
परिवार ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया से अपील की कि वे ‘‘जिम्मेदारी भरी पत्रकारिता करें, अपुष्ट जानकारी प्रकाशित करने से बचें और जांच में सहयोग करें’’ ताकि पूरी गरिमा के साथ न्याय मिल सके।
अमेरिका के एलिसॉट सिटी की रहने वाली निकिता गोडिशाला (27) दो जनवरी को लापता हो गई थीं। हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने बताया कि वह मैरीलैंड के कोलंबिया स्थित अपने पूर्व रूममेट अर्जुन शर्मा (26) के अपार्टमेंट में मृत पाई गईं थी, और शव पर चाकू के निशान थे।
अमेरिकी पुलिस ने शर्मा के खिलाफ हत्या के आरोप में गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर लिया है। पुलिस का आरोप है कि शर्मा ने उसकी हत्या की और भारत भाग गया।
गोडिशाला परिवार यहां तारनाका में रहता है।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook


