PNB scam: नीरव मोदी के छोटे भाई ने ED को पत्र लिखकर कहा- उसके आपराधिक गतिविधि का करूंगा खुलासा | Nirav Modi younger brother wrote a letter to the ED and said - I will disclose his criminal activity

PNB scam: नीरव मोदी के छोटे भाई ने ED को पत्र लिखकर कहा- उसके आपराधिक गतिविधि का करूंगा खुलासा

PNB scam: नीरव मोदी के छोटे भाई ने ED को पत्र लिखकर कहा- उसके आपराधिक गतिविधि का करूंगा खुलासा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : April 18, 2020/9:41 am IST

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का प्रमुख आरोपी नीरव मोदी के छोटे भाई नीशल मोदी ने ईडी की मदद करने को तैयार है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर कहा है कि मेरा अपने भाई नीरव मोदी की किसी भी कथित आपराधिक गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं अब पीएनबी के घोटले की किसी भी तरह की जांच में सहयोग करने का तैयार हूं।

Read More News: कोरोना वॉरियर्स पर हमला: हेमा मालिनी ने जमकर लगाई फटका

आपको बता दें कि भगोड़ा नीरव मोदी पर भारत में 13,578 करोड़ घोटाले करने का आरोप लगा है। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी ने बेल्जियम के शहर एंटवर्प में रहने वाले नीशल, नीरव, उनके मामा मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Read More News: कांग्रेस ने किया सलाहकार समूह का गठन, अलग-अलग मुद्दों पर तय करेगा पार्टी 
इस बीच अब नीरव के छोटे भाई नीशल मोदी ने जांच में सहयोग की बात कही है। ईडी को लिखे पत्र में कहा कि मैं आपके विभाग द्वारा की जा रही किसी भी जांच में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हूं और कानून के अनुसार आपकी मदद करूंगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस मामले में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए आपका कार्यालय खुले दिमाग से पूर्ण सहयोग के मेरे प्रस्ताव का सकारात्मक जवाब देगा और मुझसे एंटवर्प में मुलाकात करेगा ताकि मैं इस मामले में आपके किसी भी संदेह को स्पष्ट कर सकूं।’

Read More News: स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम पर हमला, टीचर को मारा थप्पड़, CM शिवराज ने क

अपने पत्र में आगे कहा कि ‘मेरा अपने भाई नीरव मोदी की किसी भी कथित आपराधिक गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि नीरव मोदी ने अपने व्यापारिक उद्देश्यों के लिए बैंकों से कोई डील की हुई है। जिसमें कथित एलओयू (उपक्रम के पत्र) के संबंध में लेनदेन भी शामिल है।’

Read More News: डांसर-अभिनेत्री नोरा फतेही के डांस मूव्स ने मचाई इंटरनेट में धूम, तेजी से वायरल हो