NITI Aayog Meeting: पीएम मोदी की अध्यक्षता में शुरू हुई नीति आयोग की बैठक, कई राज्यों के सीएम है मौजूद

NITI Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के नीति आयोग की 10वीं बैठक शुरू हुई हो गई है।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 01:20 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 01:41 PM IST

NITI Aayog Meeting/ Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के नीति आयोग की 10वीं बैठक शुरू हुई हो गई है।
  • इस बैठक का विषय ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ है।
  •   प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष हैं।

नई दिल्ली: NITI Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के नीति आयोग की 10वीं बैठक शुरू हुई हो गई है। इस बैठक का विषय ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ है। नीति आयोग की शीर्ष इकाई शासी परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।  प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष हैं। पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की पहली बड़ी बैठक है।

यह भी पढ़ें: BRICS Conference: छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि.. ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे सांसद विजय बघेल 

पीएम मोदी कर रहे बैठक की अध्यक्षता

NITI Aayog Meeting: नीति आयोग ने एक बयान में कहा था, ‘‘विकसित भारत के लिए सभी राज्यों को ‘टीम इंडिया’ के रूप में साथ लेकर चलने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मई, 2025 को नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।’’ इसके अनुसार, ‘‘शासी परिषद की बैठक के दौरान ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ विषय पर चर्चा होगी।’’ बयान के मुताबिक, इस बैठक के लिए राज्यों से राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ स्थानीय वास्तविकताओं पर आधारित साहसिक, दीर्घकालिक और समावेशी ‘दृष्टि पत्र’ तैयार करने को कहा गया है। इनमें समयबद्ध लक्ष्य तय किए जाने चाहिए। परिषद की पूर्ण बैठक आमतौर पर हर साल होती है और पिछले साल यह बैठक 27 जुलाई को हुई थी।

शीर्ष 5 समाचार