नीतीश कुमार को महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए : जावेद अख्तर ने नकाब विवाद पर कहा

नीतीश कुमार को महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए : जावेद अख्तर ने नकाब विवाद पर कहा

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 07:37 PM IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘पर्दा’ की पारंपरिक अवधारणा के खिलाफ उनके विचार सर्वविदित हैं, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक सार्वजनिक समारोह में महिला का नकाब हटाने की घटना को वह स्वीकार नहीं कर सकते।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। यह घटना मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई, जहां कुमार आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। जब महिला अपना नियुक्ति पत्र लेने आई, तो नीतीश कुमार ने उसका नकाब देखा और पूछा, ‘‘यह क्या है?’’ इसके बाद उन्होंने नकाब हटा दिया।

अख्तर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह इस घटना की ‘‘कड़े शब्दों में’’ निंदा करते हैं।

उन्होंने लिखा, ‘‘जो भी मुझे थोड़ा बहुत भी जानता है, उसे पता है कि मैं ‘पर्दा’ परंपरा के कितना खिलाफ हूं, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि मैं नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ किए गए बर्ताव को किसी भी तरह से स्वीकार कर लूं… नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।’’

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल