JDU में दरार के बीच आज नीतीश कुमार को साबित करना होगा बहुमत 

JDU में दरार के बीच आज नीतीश कुमार को साबित करना होगा बहुमत 

JDU में दरार के बीच आज नीतीश कुमार को साबित करना होगा बहुमत 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: July 28, 2017 5:33 am IST

 

आज बिहार के नीतीश कुमार की अग्नि परीक्षा है…. नीतिश कुमार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा…नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने 132 विधायकों के साथ होने का दावा किया है….लेकिन इस दावे को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव ने खोखला करार दिया है…लालू की माने तो जेडीयू के कुछ विधायक आरजेडी के साथ हैं और उन्हें नीतीश ने बंधक बना रखा है…वहीं दूसरी ओर जेडीयू के कुछ विधायकों ने नीतीश के फैसले को लेकर पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात की….शरद ने विधायकों की बात सुनने के बाद दो दिन बाद अगला कदम उठाने की बात कही है..वहीं एनडीए नाराज शरद यादव को मनाने में जुट गया है…गुरुवार को फोन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शरद यादव से बात की।

 

 ⁠

 

 

 


लेखक के बारे में