Nizamuddin Dargah Roof Collapse: निजामुद्दीन दरगाह इलाके में बड़ा हादसा, हुजरे की छत​ गिरने से 5 लोगों की मौत

Nizamuddin Dargah Roof Collapse Update: दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह के पास बड़ा हादसा हुआ है। दरगाह शरीफ पत्ते शाह के हुजरे की छत गिरने से कई लोग दब गए हैं। बारिश और पुरानी छत के कारण यह हादसा हुआ है, अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है।

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 07:05 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 07:33 PM IST

Nizamuddin Dargah Roof Collapse, image source: pti

HIGHLIGHTS
  • निजामुद्दीन दरगाह इलाके में बड़ा हादसा
  • हुजरे की छत गिरी, 5 लोगों की मौत
  • निजामुद्दीन दरगाह में हुजरे की छत गिरने से कई लोग घायल

नई दिल्ली: Nizamuddin Dargah Roof Collapse, दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया है। दरगाह शरीफ पत्ते शाह (Nizamuddin Dargah Sharif Patte Shah) के हुजरे की छत का हिस्सा एकाएक गिर गया है। इसमें कई लोग दब गए हैं। फायर विभाग के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर हुआ है। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

3 महिला और 2 पुरुष की एम्स ट्रामा सेंटर में मौत

दिल्ली पुलिस के मुताबिक लगभग 10 से 12 लोगों को निकाल लिया गया है, मिली जानकारी के अनुसार अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है। कहा जा रहा है कि 3 महिला और 2 पुरुष की एम्स ट्रामा सेंटर में मौत हुई है। रेस्क्यू किए गए सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

घटना के समय मौजूद लोगों के अनुसार हादसे के समय 15-20 लोग वहां मौजूद थे। NDRF की टीम अब तक कई लोगों को निकाल चुकी है। इमाम साहब को भी चोट आई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

बारिश और पुरानी छत की वजह से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों का कहना है कि कल से लगातार बारिश हो रही थी और छत काफी पुरानी थी। एक चश्मदीद ने बताया कि “मैंने सोचा कि पेड़ गिरा है, लेकिन देखा कि छत गिरी है। हल्की बारिश हो रही थी, 8-10 लोग दबे थे, ये छत करीब 25-30 साल पुरानी है।” एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “ये छत बहुत पुरानी है, ASI वाले रिपेयर नहीं करने देते। बारिश की वजह से कमजोर होकर गिर गई। यहां दो मजार हैं, ये जगह जायरीन के बैठने के लिए बने कमरों का हिस्सा है।”

read more:  सफोला खाद्य व्यवसाय तीन-चार साल में खाद्य तेल से भी हो सकता है बड़ाः मैरिको सीईओ

read more: MLA Pooja Pal News: ‘विधायक पूजा पाल ने क्या गलत कहा? योगी सरकार ने दिलाया न्याय’, ओम प्रकाश राजभर का बयान, कहा-