Ramlala Pran Pratistha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाएंगे किसी भी राज्‍य के मुख्‍यमंत्री और राज्‍यपाल, जानें क्या है वजह

Ramlala Pran Pratistha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाएंगे किसी भी राज्‍य के मुख्‍यमंत्री और राज्‍यपाल, जानें क्या है वजह

  •  
  • Publish Date - December 25, 2023 / 03:03 PM IST,
    Updated On - December 25, 2023 / 03:03 PM IST

Program in America on the day of consecration of Ram temple

अयोध्‍या: Ramlala Pran Pratistha 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने को है। राम मंदिर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य नेताओं व गणमान्य जनों को शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि कई राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए आंमत्रित नहीं किया जाएगा।

Read More: Today MP New Cabinet Live Update 2023: एमपी के डॉ मोहन कैबिनेट का आज विस्तार.. राजभवन में 3:00 बजे शपथ लेंगे प्रदेश के नए मंत्री

जानें क्या है वजह

Ramlala Pran Pratistha दरअसल, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश विदेशों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्रियों के सुरक्षा में कही चुक न और प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो सकेगा। इस वजह से ये फैसला लिया गया है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और राज्‍यपाल ही शामिल होंगे।

Read More: Damoh Crime News: नाबालिग ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, हुआ था ये गंदा काम

आापको बता दें कि अयोध्‍या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राणा प्रतिष्‍ठा होगी। इस मौके पर देशभर के कई दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया गया है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर के विद्वानों और चोटी के ज्योतिषाचार्य से प्राण प्रतिष्ठा के समय को निर्धारित करने के लिए कहा था।

Read More: MP Cabinet Expansion Live Update: राजभवन में मंत्रियों के आने का सिलसिला शुरू, थोड़ी देर में होगा शपथ ग्रहण

ये दिग्गजों को मिला आमंत्रण

बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को भी न्योता भेजा गया है। साथ ही पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सहित देश के सभी बड़े और प्रमुख राजनीतिक दलों के मुखियाओं को भी निमंत्रण दिया गया है

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp