अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला

अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला

  •  
  • Publish Date - March 26, 2022 / 10:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

पोर्ट ब्लेयर, 26 मार्च (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या अब भी 10,032 है।

अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार से संक्रमण के कारण मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतकों की संख्या अब भी 129 है।

उन्होंने कहा कि 25 मार्च को कोई रोगी संक्रमण से नहीं उबरा। अब तक जितने लोग ठीक हुए हैं, उनकी संख्या 9,901 है।

अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या दो है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष