नोएडा प्राधिकरण ने 35 संस्थानों पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

नोएडा प्राधिकरण ने 35 संस्थानों पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  •  
  • Publish Date - March 14, 2024 / 10:17 PM IST,
    Updated On - March 14, 2024 / 10:17 PM IST

नोएडा, 14 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके में किचन से निकलने वाले चिकनाई युक्त पानी को बिना शोधित किए सीधे नाले में डालने के आरोप में कार्रवाई करते हुये नोएडा प्राधिकरण 35 संस्थानों पर करीब 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी आर पी सिंह ने बताया इन सभी संस्थानों को चेतावनी जारी करते हुए 15 दिन का समय दिया गया था, लेकिन इन्होंने अपने यहां ग्रीस ट्रेप-ईटीपी नहीं लगाए।

सिंह ने बताया कि वहीं नोटिस के बाद पांच संस्थानों ने अपने यहां ग्रीस ट्रेप और इटीपी लगवाये ।

उन्होंने बताया कि लंबे समय से नोएडा प्राधिकरण में शिकायत की जा रही थी कि, नोएडा के रेस्त्रां, होटल और वाणिज्यिक संस्थानों की ओर से निकलने वाला चिकनाई युक्त पानी सीधे नाली में बहाया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत का संज्ञान लेकर प्राधिकरण की ओर से करीब 105 संस्थानों को नोटिस जारी किया गया। इनकी समयावधि पूरी होने के बाद प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण किया, जिसके बाद पहले चरण में करीब 35 संस्थानों पर जुर्माना लगाया गया है और सभी को सात दिनों के अंदर पैसा जमा कराने के लिये कहा गया है।

भाषा सं रंजन

रंजन