नोएडा, 18 दिसंबर (भाषा) नोएडा में एक कोचिंग सेंटर से कैब से गाजियाबाद में अपने घर जा रही युवती से दुर्व्यवहार करने के आरोपी कैब चालक को पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 68 स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाली युवती गाजियाबाद में अपने घर जाने के लिए कैब में सवार हुई थी। कुछ समय बाद कैब चालक ने अचानक से रास्ता बदल दिया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो कैब चालक ने उससे बदसलूकी की और उसका फोन छिनने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि युवती के भाई ने इस संबंध में बुधवार को फेज-3 थाने में मामला दर्ज कराया।
शिकायत के अनुसार युवती ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान सौरव सौरव कुमार के रूप में हुई है जिसे आज ही स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा सं शोभना सुरभि
सुरभि