तिरुवनंतपुरम, 18 दिसंबर (भाषा) शबरिमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर से सोना गायब होने के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दुबई स्थित एक अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) कारोबारी का बयान दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला द्वारा मामले में एक अंतरराष्ट्रीय ‘एंटीक रैकेट’ की संलिप्तता का खुलासा किए जाने के बाद एसआईटी ने दुबई में रहने वाले इस कारोबारी से संपर्क किया और बुधवार को तिरुवनंतपुरम में उसका बयान दर्ज किया।
सूत्रों ने बताया कि कारोबारी ने एसआईटी के साथ कुछ सुनी-सुनाई बातें साझा की हैं और उन लोगों के संपर्क नंबर दिए हैं जिनके पास इस सौदे की अधिक जानकारी हो सकती है।
वर्तमान में एसआईटी ने श्रीकोविल (गर्भगृह) और द्वारपालकों के स्वर्ण-जड़ित हिस्सों से सोना गायब होने के संबंध में दो मामले दर्ज किए हैं।
आरोप है कि मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी ने 2019 में ‘इलेक्ट्रोप्लेटिंग’ के दौरान सोने की प्लेटें हटा दी थीं।
इस मामले में अब तक त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के दो पूर्व अध्यक्षों और चार पूर्व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भाषा
सुमित नरेश
नरेश