नोएडा : थाने से सटी झुग्गी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नोएडा : थाने से सटी झुग्गी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - February 23, 2023 / 10:28 AM IST,
    Updated On - February 23, 2023 / 10:28 AM IST

नोएडा (उप्र), 23 फरवरी (भाषा) सेक्टर 39 थाने से सटी एक झुग्गी में बुधवार रात आग लग गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 39 थाने से सटी एक झुग्गी में बुधवार रात आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। झुग्गी थाने की दिवार से बिल्कुल सटी हुई बनी थी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि संभवत: खाना बनाने के दौरान झुग्गी में आग लग गई।

भाषा सं सुरभि

सुरभि