नोएडा: गोकशी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

नोएडा: गोकशी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 19, 2022 / 09:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नोएडा, 19 सितंबर (भाषा) नोएडा में पुलिस ने अट्टा फतेहपुर गांव के पास गोकशी के चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि दनकौर पुलिस को रविवार रात सूचना मिली कि अट्टा फतेहपुर के पास कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर वहां छापा मारा और आरोपियों को घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और इसी दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को पीछा करके पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से देशी तमंचा, कारतूस, गोकशी में इस्तेमाल होने वाले हथियार तथा गोवंश के अवशेष आदि बरामद किए गए हैं।

भाषा सं प्रशांत सिम्मी

सिम्मी