One person died after being hit by a trailer
नोएडा: Noida: Half a dozen children including bus driver दादरी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक स्कूली बस और कैंटर की टक्कर में आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Noida: Half a dozen children including bus driver पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह आरवी नॉर्थलैंड स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी दादरी बाईपास के पास आगे चल रहे आयशर कैंटर के चालक ने अचानक वाहन में ब्रेक मार दिया, जिससे पीछे से आ रही स्कूल बस कैटर से जा टकराई।
Read More: 8 हजार लोगों की भूख पर भारी है नगर निगम का गुलदस्ता प्रेम, इस टेंडर ने मचाया हड़कंप
उन्होंने बताया कि इस घटना में बस का चालक तथा दो बच्चे आशुतोष (9) खुशी (8) को गंभीर चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं बस में सवार कुछ बच्चों को मामूली चोट आई, जिन्हें उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।