नोएडा: परिजन के मोबाइल फोन वापस लेने से नाराज नाबालिग छात्र ने आत्महत्या की

नोएडा: परिजन के मोबाइल फोन वापस लेने से नाराज नाबालिग छात्र ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 04:46 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 04:46 PM IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 29 अगस्त (भाषा) नोएडा में परिजनों के फोन छीनने से नाराज एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना बुधवार देर रात फेज-दो थाना क्षेत्र के भंगेल गांव की है और मृतक की पहचान अभिषेक (16) के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच में पता चला कि अभिषेक पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा था, जिसकी वजह से परिजन ने उससे मोबाइल वापस ले लिया था। इस बात से नाराज अभिषेक ने कथित तौर पर घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है।

भाषा सं मनीषा खारी जोहेब

जोहेब