नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में महिलाओं से बदसलूकी करने के आरोप में मामला दर्ज

नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में महिलाओं से बदसलूकी करने के आरोप में मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - June 1, 2021 / 07:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नोएडा, एक जून (भाषा) नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर वहां मौजूद उनकी बेटी तथा बहू के साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अशोक तथा धर्मपाल नामक दो युवकों ने उनके घर में घुसकर उनकी बेटी तथा बहू के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि