रांची, 29 जनवरी (भाषा) झारखंड में रांची नगर निगम सहित 48 शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों ने बुधवार को अधिसूचना जारी की।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चार फरवरी है और प्रपत्रों की जांच पांच फरवरी को की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि 48 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए चुनाव 23 फरवरी को होने हैं और मतगणना 27 फरवरी को होगी।
रांची जिला निर्वाचन अधिकारी-उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने अधिकारियों को राज्य की राजधानी में होने वाले निकाय चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।
इस बीच, रांची के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने बुधवार को चुनाव अवधि के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए रांची नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी की।
इस आदेश के तहत बिना अनुमति के किसी भी राजनीतिक दल, संगठन या व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक सभाएं या जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है, साथ ही रात 10 बजे से सुबह छह बजे के बीच लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध है।
झारखंड में शहरी निकाय चुनाव राजनीतिक दलों के चुनावी चिह्नों पर नहीं लड़े जाते हैं, हालांकि उम्मीदवारों को पार्टियों का समर्थन प्राप्त होता है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव