जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि अरावली को बार-बार उजाड़ा जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
डोटासरा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘सरकार के विकास मॉडल में न हरियाली की कोई कीमत है, न जंगलों का महत्व और न ही ग्रामीणों की आवाज का वजूद।’’
डोटासरा ने गिरावड़ी वन क्षेत्र में सीकर से नरेला तक प्रस्तावित 765 किलोवाट संचरण लाइन परियोजना के तहत करीब 60 हजार पेड़ों की कटाई के आदेश को ‘‘विनाशकारी फैसला’’ बताया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण पिछले दो दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की ‘‘संवेदनहीनता’’ टस से मस नहीं हो रही।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हैरानी की बात यह है कि राजस्थान की जीवनदायिनी अरावली को बार-बार उजाड़ा जा रहा है और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।’’
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई वर्षों में जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में करीब 26 लाख खेजड़ी के पेड़ काटे गए, जिससे अरावली से पशु-पक्षियों का पलायन तेजी से बढ़ रहा है।
डोटासरा ने सवाल उठाया कि भाजपा सरकार आखिर कब तक प्रकृति और पर्यावरण को उजाड़ती रहेगी।
भाषा बाकोलिया शफीक
शफीक