नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार अस्पताल में भर्ती

Ads

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार अस्पताल में भर्ती

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 04:09 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 04:09 PM IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 29 जनवरी (भाषा) नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल को हृदय संबंधी समस्या के कारण काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एनसीपी के उप-समन्वयक एवं पांच मार्च को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए रौतहट-एक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार माधव कुमार (72) को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पार्टी सूत्र ने कहा, ‘‘उन्हें हृदय संबंधी समस्याएं हैं और काठमांडू के महाराजगंज स्थित मनमोहन कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर एंड ट्रांसप्लांट सेंटर में उनका इलाज चल रहा है।’’

पूर्व प्रधानमंत्री एवं एनसीपी के समन्वयक पुष्पकमल दहाल ‘प्रचंड’ ने पार्टी सहयोगी से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश