कोरोना के खतरे के बीच नोरोवायरस की दस्तक, इस राज्य में मिले इतने नए केस, मचा हड़कंप
Norovirus in india : महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है
norovirus in india
नई दिल्ली। Norovirus in india : देश में कोरोना के नए मामले फिर से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इस खतरे के बीच अब देश में नोरोवायरस ने दस्तक दी है। केरल में नए केस की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: आशिक की आई शामत, हजारों ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, पुलिस ने जैसे तैसे जान बचाई…
norovirus in india : जानकारी के अनुसार दो बच्चों में नोरो वायरस की पुष्टि हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति का आंकलन कर रहा है, चिंता की जरूरत नहीं है। बच्चों की हालत स्थिर है। बता दें कि नोरोवायरस एक बेहद संक्रामक बीमारी है, जो आमतौर पर दूषित पानी, दूषित खाने और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है।
यह भी पढ़ें: ESIC की मल्टी टास्किंग स्टाफ मेन्स परीक्षा में दो मुन्नाभाई गिरफ्तार, बिहार के दिनेश की जगह मनीष दे रहा था परीक्षा
Norovirus in india : समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि जिन जगहों पर बच्चों में संक्रमण मिला है, वहां के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। बीमारी को फैलने से रोकने के इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। ये संक्रमण लोअर प्राइमरी स्कूल के दो छात्रों में मिला है।
कहा यह भी जा रहा है कि स्कूल में जो मिड डे मील खाने के बाद छात्रों में फूड प्वाइजनिंग हुई है। वहीं जांच में दो छात्र नोरोवायरस से पॉजिटिव पाए गए। इसे लेकर राज्य के स्वास्थ्य विभाग और जनरल एजुकेशन व सिविल सप्लाई विभाग ने उच्च स्तरीय बैठक कर बीमारी के फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हवा में उड़े दो युवक, हादसे में एक की मौत
जानें नोरोवायरस के लक्षण
Norovirus in india : नोरोवायरस आमतौर पर दूषित पानी, दूषित खाने और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। इसके शुरूआती लक्षण उलटी और दस्त होते हैं, जो वायरस के संपर्क में आने के एक या दो दिन बाद शुरू होते हैं। मरीज को उलटी जैसा अहसास होता और पेट में दर्द, बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द महसूस होता है। ये वायरस बार-बार व्यक्ति को अपना शिकार बना सकता है क्योंकि इसके बहुत सारे वैरिएंट होते हैं।
यह भी पढ़ें: इस मशहूर एक्ट्रेस ने खरीदा अपना प्राइवेट जेट, शानदार बाथरूम, किंग साइज बेड, कीमत उड़ा देगी होश
बार-बार बदलता है वेरिएंट
इस वायरस पर कीटाणुनाशक भी काम नहीं करते और ये 60 डिग्री के तापमान पर भी जिंदा रह सकता है। मतलब ये कि पानी को उबालने या क्लोरीन डालने से इस वायरस को नहीं मारा जा सकता है। ये वायरस हैंड सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बावजूद जिंदा रह सकता है।

Facebook



