इस मशहूर एक्ट्रेस ने खरीदा अपना प्राइवेट जेट, शानदार बाथरूम, किंग साइज बेड, कीमत उड़ा देगी होश
This famous actress bought her private jet, luxurious bathroom : हॉलीवुड मॉडल, एक्ट्रेस और ऑन्त्रप्रिन्यॉर किम कर्दाशियां किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनके फैंस आपको अमेरिाक,यूरोप , बिट्रेन और फ्रास लेकर भारत में
नई दिल्ली । हॉलीवुड मॉडल, एक्ट्रेस और ऑन्त्रप्रिन्यॉर किम कर्दाशियां किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनके फैंस आपको अमेरिाक,यूरोप , बिट्रेन और फ्रास लेकर भारत में भी देखने को मिल जाएंगे। अभिनेत्री सोशल मीडिया काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अक्सर पोस्ट शेयर करती रहती है। जिस पर फैंस की नजर टिकी रहती है। हाल ही में अभिनेत्री ने खुद के स्किन ब्रैंड को री-लॉन्च करते हुए फैन्स को सरप्राइज दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
किम कर्दाशियां ने एक प्राइवेट जेट खरीद कर सबको चौका दिया। एक्ट्रेस ने जेट को अपनी पसंद के हिसाब बनवाया है। 41 साल की बिलिनेयर किम कर्दाशियां पहली बार अपने प्राइवेट प्लेन में बैठकर डॉमिकन रिपब्लिक के लिए रवाना हुई हैं, जहां उनका एक शूट होने वाला है। जेट से टेकऑफ करने से किम ने अपने प्रशंसको के लिए फेसटाइम कर इस प्राइवेट प्लेन का टूर कराया है।
यह भी पढ़े : आशिक की आई शामत, हजारों ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, पुलिस ने जैसे तैसे जान बचाई…
अभिनेत्री के प्राइवेट में प्राथमिक जरुरत कि सारी चीजे जैसे बाथरुम, वॉसरुम और शानदार वॉशबेसिन लगा है। हेडरेस्ट लगा आरामयदायक सीट्स हैं। प्लेन की शोभा बढ़ाने के लिए इंटीरियर है, हर सीट के साथ अलग फोन चार्जर प्वॉइंट है, कुल मिलाकर किम कर्दाशियां का प्राइवेट प्लेन में वह सबकुछ है जो घर में होता है। इस प्राइवेट प्लेन को ‘सपनों का घर’ बताया है। वह यकीन ही नहीं कर पा रही हैं कि वह एक प्राइवेट प्लेन की मालकिन है। प्लेन के अंदर सबकुछ बड़े ही स्टाइल में रेडी किया गया है। डार्क और हल्के लेदर का कॉम्बिनेशन दिया गया है।
यह भी पढ़े : बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हवा में उड़े दो युवक, हादसे में एक की मौत

Facebook



