पूर्वोत्तर युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एंजेल चकमा के घर पहुंचा, शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी

पूर्वोत्तर युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एंजेल चकमा के घर पहुंचा, शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 04:49 PM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 04:49 PM IST

अगरतला, तीन जनवरी (भाषा) पूर्वोत्तर युवा कांग्रेस समन्वय समिति (एनईवाईसीसीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को एंजेल चकमा के पिता से मुलाकात की।

एंजेल की पिछले महीने उत्तराखंड में कुछ लोगों द्वारा नस्लीय टिप्पणी का विरोध करने पर हत्या कर दी गई थी।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उन्होंने त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के माचमारा स्थित चकमा के घर पर उसके पिता तरुण प्रसाद चकमा से मुलाकात की।

त्रिपुरा प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नील कमल साहा ने पत्रकारों को बताया, “राहुल गांधी के निर्देशानुसार आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने माचमारा में एंजेल चकमा के पिता से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।”

पूर्वोत्तर राज्य के 24 वर्षीय छात्र चकमा पर नौ दिसंबर को देहारदून में छह लोगों ने हमला किया था और 26 दिसंबर को चोटों के कारण उसकी मौत हो गई थी।

चकमा देहरादून में एमबीए की पढ़ाई करने गया था।

उन्होंने कहा, “हम इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। एंजेल चकमा जिस तरह से नस्लीय भेदभाव का शिकार हुए उसपर राहुल जी ने गंभीरता से ध्यान दिया है।’’

साहा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को इस हमले में शामिल लोगों को मौत की सजा सुनिश्चित करनी चाहिए।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष