IOC Executive Director Suicide: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक ने की आत्महत्या.. बिल्डिंग के 17वीं मंजिल से लगाई मौत की छलांग, जानें वजह

IOC Executive Director Suicide: कोतवाली प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। परिजनों ने इसकी शिकायत नहीं की है। प्राथमिक जांच में अजय गर्ग की पत्नी ने बताया कि सवा दस बजे के करीब अजय बालकनी की तरफ गए और पांच मिनट में आने की बात कही। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 07:56 AM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 08:57 AM IST

IOC Executive Director Suicide || Image- Social Media File

HIGHLIGHTS
  • IOC के कार्यकारी निदेशक की मौत
  • 17वीं मंजिल से गिरकर जान गई
  • सुसाइड नोट और CCTV जांच

IOC Executive Director Suicide: नोएडा: दिल्‍ली से सटे नोएडा सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी की 17वीं मंजिल से गिरकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग की शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने फील्ड यूनिट बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए है। हालाँकि इस घटना को आत्महत्या बताया जा रहा है। पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट भी लगा है, जिसमें उन्होंने लाइफ से परेशान होने की बात लिखी है।

मौके पर ही हुई IOC अफसर की मौत

पुलिस के मुताबिक, कानपुर के इंदिरानगर के रहने वाले अजय गर्ग इंडियन ऑयल दिल्ली में कार्यकारी निदेशक थे। वह सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी की 17वीं मंजिल के फ्लैट में पत्नी मयूरी गर्ग के साथ रहते थे। शनिवार सुबह सवा दस बजे के करीब वह बालकनी की तरफ गए और कुछ देर में वह संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए।

पत्नी के मुताबिक सुबह करीब सवा दस बजे किसी से फोन पर बात करते हुए बालकनी की ओर गए थे। पांच मिनट में आने की बात बोल रहे थे। इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में बालकनी से नीचे गिर गए। गिरने की आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड मौके की ओर भागे। अजय लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े थे।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

IOC Executive Director Suicide: इसके बाद सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों ने आवाज देकर आसपास के लोगों को बुलाया। वहां अजय लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े हुए थे। आनन फानन में सोसाइटी के लोगों ने घटना की जानकारी अजय की पत्नी और पुलिस को दी। घायल कार्यकारी निदेशक को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।

अजय गर्ग इंडियन ऑयल में मुख्य लीडरशिप लोगों में से एक थे। वह बोर्ड आफ डायरेक्टर्स से ठीक नीचे के लेवल पर काम करते थे। उन्होंने कंपनी के गैस और बिजनेस डेवलपमेंट ऑपरेशंस में अहम भूमिका निभाई थी। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले अजय नोएडा में तीन दशक से रह रहे थे।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

IOC Executive Director Suicide: घटना के बाद मुंबई में रहने वाले बेटे को जानकारी दी गई। बेटे समेत परिवार के लोग देर शाम तक नोएडा पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। परिजनों ने इसकी शिकायत नहीं की है। प्राथमिक जांच में अजय गर्ग की पत्नी ने बताया कि सवा दस बजे के करीब अजय बालकनी की तरफ गए और पांच मिनट में आने की बात कही। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

इन्हें भी पढ़ें:- 

Q1. IOC के कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग की मौत कैसे हुई?

नोएडा स्थित सोसाइटी की 17वीं मंजिल से गिरने से उनकी मौके पर मौत हो गई

Q2. क्या पुलिस को कोई सुसाइड नोट मिला है?

हाँ, पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने जीवन से परेशान होने की बात लिखी

Q3. पुलिस इस मामले में आगे क्या जांच कर रही है?

पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और परिजनों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही