IOC Executive Director Suicide || Image- Social Media File
IOC Executive Director Suicide: नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी की 17वीं मंजिल से गिरकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग की शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने फील्ड यूनिट बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए है। हालाँकि इस घटना को आत्महत्या बताया जा रहा है। पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट भी लगा है, जिसमें उन्होंने लाइफ से परेशान होने की बात लिखी है।
पुलिस के मुताबिक, कानपुर के इंदिरानगर के रहने वाले अजय गर्ग इंडियन ऑयल दिल्ली में कार्यकारी निदेशक थे। वह सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी की 17वीं मंजिल के फ्लैट में पत्नी मयूरी गर्ग के साथ रहते थे। शनिवार सुबह सवा दस बजे के करीब वह बालकनी की तरफ गए और कुछ देर में वह संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए।
पत्नी के मुताबिक सुबह करीब सवा दस बजे किसी से फोन पर बात करते हुए बालकनी की ओर गए थे। पांच मिनट में आने की बात बोल रहे थे। इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में बालकनी से नीचे गिर गए। गिरने की आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड मौके की ओर भागे। अजय लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े थे।
IOC Executive Director Suicide: इसके बाद सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों ने आवाज देकर आसपास के लोगों को बुलाया। वहां अजय लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े हुए थे। आनन फानन में सोसाइटी के लोगों ने घटना की जानकारी अजय की पत्नी और पुलिस को दी। घायल कार्यकारी निदेशक को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
अजय गर्ग इंडियन ऑयल में मुख्य लीडरशिप लोगों में से एक थे। वह बोर्ड आफ डायरेक्टर्स से ठीक नीचे के लेवल पर काम करते थे। उन्होंने कंपनी के गैस और बिजनेस डेवलपमेंट ऑपरेशंस में अहम भूमिका निभाई थी। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले अजय नोएडा में तीन दशक से रह रहे थे।
IOC Executive Director Suicide: घटना के बाद मुंबई में रहने वाले बेटे को जानकारी दी गई। बेटे समेत परिवार के लोग देर शाम तक नोएडा पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। परिजनों ने इसकी शिकायत नहीं की है। प्राथमिक जांच में अजय गर्ग की पत्नी ने बताया कि सवा दस बजे के करीब अजय बालकनी की तरफ गए और पांच मिनट में आने की बात कही। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
Uttar Pradesh :नोएडा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग की 17वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों मौत#IndianOilCorporation Executive Director Ajay Garg died under suspicious circumstances after falling from the 17th floor in #Noida https://t.co/1WapNC5zNf pic.twitter.com/ZhZWfd0wrP
— Vijay Upadhyay (@piovijay) January 4, 2026
यूपी | नोएडा में इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग ने 17वीं मंजिल से कूदकर जान दी। सुसाइड नोट में लाइफ से परेशान होने की बात लिखी। pic.twitter.com/AV1kWHUGdc
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 4, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-