Rahul Gandhi on caste census: राहुल गांधी ने मानी अपनी गलती, बोले- अब इसे सुधारने के प्रयास कर रहा हूं

Rahul Gandhi on caste census: यह एक गलती मैंने की, वह यह है कि ओबीसी वर्ग (के हितों की) रक्षा जिस तरह से करनी थी, वो मैंने नहीं की। इसका कारण यह है कि आपके मुद्दे मुझे उस समय गहराई से समझ नहीं आए थे।’’

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 03:45 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 04:29 PM IST

Rahul Gandhi on caste census, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • ओबीसी की मुश्किलें या मुद्दे आसानी से नहीं दिखते
  • मैं जाति जनगणना से पीछे हटने वाला नहीं हूं : Rahul Gandhi 

नयी दिल्ली: Rahul Gandhi on caste census, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में रहने के दौरान जाति जनगणना नहीं करवा पाना उनकी गलती है, लेकिन अब उन्होंने इस गलती को सुधारने के लिए कदम बढ़ाया है। उन्होंने यह भी कहा कि जाति जनगणना का मुद्दा ‘राजनीतिक भूकंप’ है जिसने देश की राजनीतिक जमीन को हिलाकर रख दिया है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यहां कांग्रेस के ‘ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मै 2004 से राजनीति कर रहा हूं। जब मैं अपना मूल्यांकन करता हूं तो पाता हूं कि कहीं अच्छा काम किया तो कहीं कमी भी रह गई…आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों की बात हो, मुझे अच्छे नंबर मिलने चाहिए। महिलाओं के मुद्दे पर मुझे अच्छे नंबर मिलने चाहिए। लेकिन मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो एक बात स्पष्ट दिखती है कि एक चीज में कमी रह गई थी। यह एक गलती मैंने की, वह यह है कि ओबीसी वर्ग (के हितों की) रक्षा जिस तरह से करनी थी, वो मैंने नहीं की। इसका कारण यह है कि आपके मुद्दे मुझे उस समय गहराई से समझ नहीं आए थे।’’

ओबीसी की मुश्किलें या मुद्दे आसानी से नहीं दिखते

Rahul Gandhi on caste census, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दलितों की कठिनाइयों को समझना आसान है…आदिवासियों के मुद्दे भी आसानी से समझ आ जाते हैं। लेकिन ओबीसी की मुश्किलें या मुद्दे आसानी से नहीं दिखते। मुझे अफसोस यह है कि अगर मुझे आपके इतिहास और मुद्दों के बारे में ज्यादा मालूम होता तो मैं उसी वक्त (कांग्रेस के सत्ता में रहते) जाति जनगणना करा देता। वो समय निकल गया। लेकिन मेरी गलती है। …यह कांग्रेस की गलती नहीं, मेरी गलती है।’’

उन्होंने जाति जनगणना के मुद्दे का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘यह राजनीतिक भूकंप है, जिसने हिंदुस्तान की राजनीतिक जमीन को हिला दिया है। इसका झटका आपको लगा नहीं है, लेकिन काम हो गया है।’’ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘21वीं सदी ‘डेटा’ की सदी है। (नरेन्द्र) मोदी जी डेटा के बारे में बोलते रहते हैं। पहले जिस देश के पास तेल होता था, उसे शक्तिशाली माना जाता था। …आज का तेल डेटा है।’’

मैं जाति जनगणना से पीछे हटने वाला नहीं हूं : Rahul Gandhi

उनके मुताबिक, ‘‘डेटा कंपनियों के पास होता है…तेलंगाना सरकार के पास जो डेटा आया है उसका कोई मुकाबला नहीं है। आज हम तेलंगाना में एक मिनट में बता सकते हैं कि राज्य के सभी कॉरपोरट समूहों के प्रबंधन में कितने ओबीसी और दलित हैं।’’ राहुल गांधी का कहना था, ‘‘आप मेरी बहन (प्रियंका गांधी) से पूछना कि मैं जब किसी बात के लिए मन बना लेता हूं तो मैं उससे पीछे हटता हूं या नहीं।… मैं (जाति जनगणना से) पीछे हटने वाला नहीं हूं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस ने ओबीसी का इतिहास मिटाया है। कांग्रेस नेता का कहना था कि दलित, आदिवासी और ओबीसी इस देश की ‘उत्पादक शक्ति’ हैं, लेकिन इसका फल उन्हें नहीं मिल पा रहा है।

read more: Lady Caught with Boyfriend in OYO: हाईवे पर बिना कपड़ों के भागने लगा युवक, जब महिला के परिजनों ने दोनों को OYO रूम में पकड़ा संदिग्ध हालत में

read more:  WWE Superstar Hulk Hogan Passed Away: दिग्गज WWE सुपरस्टार का हुआ निधन, 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर क्या कहा?

उत्तर: राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में रहते हुए जाति जनगणना न करवा पाना उनकी व्यक्तिगत गलती थी। उन्होंने यह भी कहा कि अब वे इस गलती को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जाति जनगणना की मांग को लेकर पीछे नहीं हटेंगे।

राहुल गांधी इसे 'राजनीतिक भूकंप' क्यों कह रहे हैं?

उत्तर: उनका मानना है कि जाति जनगणना से देश की राजनीतिक और सामाजिक संरचना में गहरा बदलाव आएगा। इससे यह सामने आएगा कि समाज के किन वर्गों को प्रतिनिधित्व मिला है और किन्हें नहीं — जो एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है।

उन्होंने ओबीसी वर्ग के बारे में क्या स्वीकार किया?

उत्तर: राहुल गांधी ने माना कि उन्हें राजनीति के शुरुआती दिनों में ओबीसी वर्ग की समस्याओं की गहराई से समझ नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह एक चूक थी, जिसे वे अब सुधारना चाहते हैं।

जाति जनगणना के लिए कांग्रेस की मौजूदा नीति क्या है?

उत्तर: कांग्रेस अब पूरी तरह से जाति जनगणना के पक्ष में है। राहुल गांधी ने इसे डेटा आधारित सामाजिक न्याय का आधार बताया और कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर यह जनगणना करवाई जाएगी।

भाजपा और आरएसएस पर राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाए?

उत्तर: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस ने ओबीसी वर्ग का इतिहास मिटाने का प्रयास किया है और सामाजिक न्याय को दबाया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस इस वर्ग को उसका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।