Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों निकली भर्ती! UPSSSC JE Recruitment 2024
Government Jobs in Bihar | Photo Credit: File
नई दिल्ली: UPSSSC JE Recruitment 2024 अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दअरसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।
UPSSSC JE Recruitment 2024 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल पदों में 2819 पद पर भर्ती होनी है। जिसमें 28 पद विशेष चयन के हैं। लोक निर्माण विभाग में 1092, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में 765, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण में 693, राजकीय निर्माण निगम में 146, सेतु निगम 96, प्रोजेक्ट कार्पोरेशन में 27, राजकीय निर्माण निगम में 23, यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन में पांच पद हैं।
अगर आप भी जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप 7 मई से 7 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि आवेदन करते हुए हुई त्रुटियों को सुधारने की अंतिम तारीख 14 जून 2024 निर्धारित की गई है।
योग्यता : आवेदन के लिए हाईस्कूल परीक्षा के साथ सिविल में डिप्लोमा करने वाले पात्र होंगे। इसके बारे में और विस्तृत जानकारी आयोग के वेबसाइट पर दी गई है। भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र माने जाएंगे। आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी वर्गों से 25 रुपये फीस लिया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा।

Facebook



