एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी आशीष रंजन ढेर
एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी आशीष रंजन ढेर
प्रयागराज, सात अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के यमुना नगर में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तड़के उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (यूपी एसटीएफ) की प्रयागराज इकाई ने धनबाद के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू को एक मुठभेड़ में मार गिराया।
एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड के धनबाद में हत्या, रंगदारी, लूट और सुपारी लेकर हत्या करने जैसे कई जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी आशीष रंजन सिंह पर चार लाख रुपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने घटनास्थल से एक एके 47 राइफल और एक मैगजीन, सात जिंदा कारतूस, 10 खोखा कारतूस, एक देशी पिस्तौल और मैगजीन, पिस्तौल के छह कारतूस और दो खोखा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।
अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ को विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि आशीष रंजन प्रयागराज में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम बुधवार देर रात यमुना नगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि आज तड़के एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हें रुकने का इशारा किया गया। तभी उन्होंने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। आरोपी आशीष रंजन के इलाज के लिए शंकरगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक आशीष रंजन (28) के खिलाफ धनबाद के सरायढेला थाना में जमीन कारोबारी समीर मंडल की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज है। इसी तरह, इसके खिलाफ कोयला व्यापारी नीरज तिवारी की हत्या के आरोप में थाना कतरास में मुकदमा दर्ज है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, मृतक आशीष रंजन पर सर्फुल हसन उर्फ लाला की हत्या की सुपारी लेकर हत्या करने और झरिया निवासी टायर शोरूम के मालिक रंजीत साव की हत्या कराने का भी आरोप है। इसके खिलाफ धनबाद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
भाषा राजेंद्र नरेश रंजन
रंजन

Facebook



