जम्मू में कुख्यात अपराधी को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया
जम्मू में कुख्यात अपराधी को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया
जम्मू, आठ सितंबर (भाषा) जम्मू में सोमवार को एक कुख्यात अपराधी को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शहीदी चौक क्षेत्र निवासी राहिल गगोत्रा कई थानों में दर्ज मामलों में वांछित है। ये प्राथमिकियां शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न कानूनी धाराओं के तहत दर्ज की गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम के तहत जम्मू के जिलाधिकारी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसे पीरमिथा थाने की टीम ने निष्पादित किया।
प्रवक्ता ने कहा कि गगोत्रा को उधमपुर जिला जेल में भेज दिया गया है।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



