जम्मू-कश्मीर में कटरा के पास कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में कटरा के पास कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 07:18 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 07:18 PM IST

जम्मू, आठ अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा के निकट बुधवार को एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर को कथित तौर पर 21 ग्राम हेरोइन और 30,800 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी की पहचान सेरबाद गांव के निवासी पवन सिंह उर्फ ​​पम्मी के रूप में हुई है, जिसे ताराकोट इलाके के पास कथित तौर पर प्रतिबंधित सामान और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि सिंह एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर है, जिसे पहले भी स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम (पीआईटी-एनडीपीएस) अधिनियम के तहत कई महीनों तक हिरासत में रखा गया था।

पुलिस के अनुसार, वर्ष 2021 से अब तक एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित चार प्राथमिकी और दो दैनिक डायरी प्रविष्टियों में उसका नाम है।

रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने कहा, ‘‘हम मादक पदार्थ तस्करों और आदतन अपराधियों के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपना रहे हैं। जनता का सहयोग जरूरी है।’

उन्होंने नागरिकों से मादक पदार्थ तस्करी या वितरण से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने का आग्रह किया, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

भाषा

राखी सुरेश

सुरेश