Apaar ID for Student
Apaar ID for Student: नई दिल्ली। देश के प्रत्येक स्टूडेंट की यूनिक पहचान अब अपार आईडी से होगी। अपार आईडी जो की स्टूडेंट के लिए आधार कार्ड की तरह काम करेगा। इस अपार आईडी के अंतर्गत स्टूडेंट की सम्पूर्ण जानकारी डिजिटल रूप में रहेगी। Apaar ID यानी की Automated Permanent Academic Account Registry, जो की आधार आईडी की तरह ही 12 अंको का डिजिट नम्बर होगा। अपार आईडी कार्ड स्टूडेंट को कॉलेज या स्कूल में एडमिशन लेते ही मिल जाएगा।
इस अपार आईडी कार्ड में स्कूल/कॉलेज, युनिवर्सिटी ट्रांसफर, सर्टिफिकेट सत्यापन, स्किल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, स्कॉलरशिप, अवॉर्ड, कोर्स क्रेडिट ट्रांसफर जैसी तमाम जानकारी डिजिटली रूप में होगी। एक कार्ड के माध्यम से ही स्टूडेंट की सारी पहचान हो सकेगी।
सरकार का यही मकसद है की देश के 30 करोड़ स्टूडेंट को अपार आईडी कार्ड के दायरे में लाया जाए। सरकार अब प्रत्येक स्टूडेंट के पहचान के लिए अपार आईडी बनाने पर जोर दे रही है। स्कूल, कॉलेज या किसी भी शैक्षणिक संस्थान में अब स्टूडेंट की पहचान अपार आईडी से की जाएगी।
इसके अंतर्गत स्टूडेंट का सम्पूर्ण डाटा डिजिटली रूप में सेव होगा। देश में करीबन 30 करोड़ स्टूडेंट है, जिनमे से 4.1 करोड़ स्टूडेंट उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे है तो वही 4 करोड़ स्टूडेंट स्किलिंग कोर्स से जुड़े है इसके अलावा बाकी बचे स्टूडेंट स्कूल में अध्ययनरत है।
Apaar ID for Student: अपार आईडी के लिए इस सत्र में देश के एक करोड़ से भी स्टूडेंट अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूल-कॉलेजो में स्टूडेंट के अपार आईडी बनवाने के लिए सभी राज्यों के सचिवों को पत्र लिखकर आग्रह किया है।
जानकारी के लिए बता दे की नई शिक्षा नीति 2020 में निर्देश दिया है कि देश के स्टूडेंट का सम्पूर्ण डेटा एक ही प्लेटफॉर्म में शामिल हो। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानो द्वारा स्टूडेंट के अपार आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए जाएंगे। देश के स्कूल, उच्च शिक्षा, स्किलिंग तीनों डोमेन के स्टूडेंट का डेटा अब एक ही प्लेटफॉर्म यानी की अपार आईडी में रहेगा।