अब विदेश में बजेगा भारतीय सिंगर का डंका, इनके नाम पर रखा जाएगा इन दो सड़कों का नाम

  •  
  • Publish Date - August 29, 2022 / 01:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

Music director and singer AR Rahman : मुम्बई- हमारे भारत में एक से बढ़कर एक सिंगर और म्यूजिकल डायरेक्टर है। जिन्होनें देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। वैसे तो हमारे भारत देश को कलाओं को देश कहा जाता है। यहां के लोगों में विभिन्न प्रकार की कलाएं समाहित है। भारत की सबसे बडी फिल्म इंडस्टी बॉलीवुड हैं। और इसमें बहुत से मशहूर सिंगर और म्यूजिक डारेक्टर है। कनाडा में भी भारत की लोकप्रियता कम नहीं है। वर्तमान में भारत के सबसे बडे और ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किए गए म्यूजिक डारेक्टर और सिंगर एआर रहमान के सम्मान में कनाडा ने एक फैसला लिया है। कनाडा ने एआर रहमान के नाम पर अपने देश की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला लिया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

 

read more :’जब प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न मिला तो कोई कांग्रेस नेता मिलने नहीं आया’ गुलाम नबी के इस बयान पर पूर्व राष्ट्रपति की बेटी बोलीं- आप भी तो नदारद थे

Music director and singer AR Rahman : जानकारी के अनुसार कनाडा के मरखम शहर की एक सड़क का नाम बदलकर एआर रहमान कर दिया गया है। गौरतलब हो कि साल 2013 में कनाडा की ही एक अन्य सड़क को संगीतकार एआर रहमान-47 के नाम पर-अल्लाह-रखा-रहमान सेंट नाम से सम्मानित किया गया था।

 

read more : दिल है हिंदुस्तानी, लेकिन बीवी पाकिस्तानी…जानें क्या है पूरा मामला

Music director and singer AR Rahman : वहीं एआर रहमान ने खुद ही इस पूरी जानकारी का सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।म्यूजिक डायरेक्टर ने मरखम के मेयर के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, मार्खम शहर, फ्रैंक स्कारपिट्टी और कनाडा के लोगों द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए आभारी हूं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें