30 MQ-9B Predator Armored Drone : नई दिल्ली – भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ अपनी निगरानी तंत्र को और अधिक मजबूत करने के लिए तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी अधिक की लागत के 30 MQ-9B प्रीडेटर आर्मड ड्रोन खरीदने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है। दोनों देशों के बीच वार्ता काफी आगे बढ़ गई है। इस गतिविधि पर नजर रखने वाले लोगों ने रविवार को यह जानकारी दी। मालूम हो कि MQ-9B ड्रोन MQ-9 रीपर का ही वैरिएंट हैं, इस ड्रोन में हेलफायर मिसाइल के मोडिफाइड वर्जन का प्रयोग किया जाता है। अमेरिका ने हाल ही में इसी ड्रोन से काबुल के बीचो-बीच अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी का सफाया किया था। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : भारत की बढ़ती ताकत से घबराया ये देश! प्रधानमंत्री ने दिया ये बड़ा बयान, जानें क्या कहा
30 MQ-9B Predator Armored Drone : जानकारी अनुसार नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच अमेरिकी रक्षा प्रमुख जनरल एटॉमिक्स द्वारा बनाए गए ड्रोनों की खरीददारी के लिए दोनों सरकारों के बीच बातचीत जारी है। उन्होंने उन सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि दोनों देशों के बीच ड्रोन डील स्थगित हो गयी है। जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी डॉ विवेक लाल ने बताया कि दोनों देशों के बीच ड्रोन डील पर चल रही बातचीत अब नए चरण में पहुंच गयी है। उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि अमेरिका और भारत दोनों सरकारों के बीच एमक्यू-9बी का अधिग्रहण कार्यक्रम पर बातचीत अगले चरण में पहुंच गया है।’ उन्होंने आगे कहा कि उन सभी चर्चाओं पर किसी भी प्रश्न का संबंधित सरकारों के साथ चर्चा की जानी चाहिए। कंपनी की तरफ से जनरल एटॉमिक्स भारत की सहायता करने के लिए तैयार है। मालूम हो कि भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में निगरानी करने के लिए साल 2020 में एक साल के लिए जनरल एटॉमिक्स से दो MQ-9B सी गार्डियन ड्रोन को लीज पर लिए थे। हालांकि बाद में लीज की अवधी बढ़ा दी गई थी।