Delhi Metro News: अब मेट्रो में यात्रा के दौरान ऐसा काम करना पड़ेगा भारी, डीएमआरसी ने दी कड़ी चेतावनी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात
Delhi Metro News: अब मेट्रो में यात्रा के दौरान ऐसा काम करना पड़ेगा भारी, डीएमआरसी ने दी कड़ी चेतावनी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात
Delhi Metro News | Photo Credit: IBC24
- DMRC की सोशल मीडिया पर सख्त अपील
- सार्वजनिक जगह पर अनुशासन का संदेश
- यात्रा की सहजता और सुरक्षा प्राथमिकता
नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों को मेट्रो में यात्रा के दौरान रील नहीं बनाने को कहा है। डीएमआरसी ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मेट्रो यात्रा के लिए है ‘ट्रेंड’ के लिए नहीं। इसलिए अगली बार हम रील न बनाएं और न ही उन्हें प्रोत्साहित करें क्योंकि एक सहज और सुरक्षित यात्रा कुछ सेकंड की प्रसिद्धि से अधिक मायने रखती है।’’
डीएमआरसी ने इस पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी साझा किया जिस पर लिखा था ‘नो रील्स ऑन द व्हील्स’। एक पोस्टर में मेट्रो स्टेशन पर गिटार बजाते हुए एक व्यक्ति का चित्र है जिसके साथ ‘कैप्शन’ लिखा है, ‘आपका प्रदर्शन मेट्रो से भी बड़े मंच का हकदार है।’ एक अन्य पोस्टर में एक लड़की नृत्य करते दिखाई दे रही है, जिसके साथ संदेश लिखा है, ‘‘खुलकर नाचो, लेकिन मेट्रो में नहीं।’’
डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशन पर पोस्टर भी लगाए हैं जिनमें यात्रियों को रील बनाने और दूसरों को असुविधा पहुंचाने से मना किया गया है। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते समय रील बनाने के खिलाफ कई बार चेतावनी दी है।
Metro is for travel, not for trends.
So next time Let’s not make reels or encourage them because a smooth, safe journey matters more than a few seconds of fame.#DelhiMetro pic.twitter.com/e2iJTN48dS
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 26, 2025

Facebook



