Rajasthan Latest News | Photo Credit: IBC24
जयपुर: Rajasthan Latest News देश में बढ़ते महंगाई को देखते हुए कई राज्य की सरकार जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार की योजना की शुरुआत की है। ताकि जनता को कम दामों पर हर चीज मिल सके। वहीं राजस्थान के भजनलाल सरकार भी लगातार जनकल्याण की दिशा में फैसले ले रही है। उन्होंने प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए एक बार फिर से अन्नपूर्णा भंडार योजना को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। जिसमें राजस्थान की जनता को बिना राशन कार्ड के सस्ते में समान मिलेगा।
Rajasthan Latest News भजनलाल सरकार के नई योजना के तहत अब उपभोक्ता राशन की दुकानों पर तेल, साबुन, मसाले, बिस्किट जैसी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें राशन कार्ड की जरुरत नहीं पड़ेगी। सरकार इसकी शुरुआत के लिए प्रस्ताव भी भेज चुकी है और इसकी शुरुआत झुंझुनूं जिले से होगी। जहां 70 दुकानें संचालित की जाएगी।
झुंझुनूं जिला रसद अधिकारी डॉ. निकिता राठौड़ के अनुसार, इन अन्नपूर्णा भंडारों में शुरुआत में 10 प्रमुख घरेलू उत्पाद उपलब्ध होंगे। जिसमें रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे खाद्य तेल, साबुन, वॉशिंग पाउडर, गुड़, अचार और मसाले शामिल होंगे।
सरकार की यह पहल झुंझुनूं सहित पूरे प्रदेश में उपभोक्ताओं को सस्ते और भरोसेमंद उत्पाद एक ही जगह उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बिना किसी कागजी झंझट के आमजन को लाभ मिलेगा। साथ ही सरकार इन उत्पादों की गुणवत्ता और दामों की निगरानी भी करेगी ताकि जनता को भरोसेमंद और सस्ता सामान मिल सके।