Raipur news: जोन कार्यालय में तोड़फोड़ और मारपीट से कर्मचारी नाराज, सभी जोन में ​बंद किया काम, निगम मुख्यालय में प्रदर्शन

Raipur news: गुरुवार को इस घटना के विरोध में सभी 10 जोन के आयुक्त, अपर आयुक्त, EE, AE से लेकर चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी निगम मुख्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग की।

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 05:50 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 05:50 PM IST
HIGHLIGHTS
  • कर्मचारी पैदल मार्च कर ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे
  • सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी निगम मुख्यालय पहुंचे
  • अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम कर्मचारियों से मारपीट की गई

रायपुर: Raipur news, रायपुर में अतिक्रमणकारियों द्वारा जोन 8 कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारियों अधिकारियों में जबरदस्त आक्रोश है। गुरुवार को इस घटना के विरोध में सभी 10 जोन के आयुक्त, अपर आयुक्त, EE, AE से लेकर चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी निगम मुख्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। बुधवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम कर्मचारियों से मारपीट की गई थी।

read more:  Jabalpur News: मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश, हॉस्टल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

बता दें कि आज महापौर और आयुक्त के शहर के बाहर होने के कारण कर्मचारी पैदल मार्च कर ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां कलेक्टर ने कर्मचारियों का ज्ञापन लेने का समय नहीं दिया और प्रदर्शनकारी और भड़क गए। नगर पालिक निगम के प्रतिनिधियों ने कहा की कब्जा हटाने को लेकर कोई गाइड लाइन नहीं है। राजस्व विभाग का काम भी निगम को करना पड़ता है। शासकीय काम में निगम कर्मचारियों से मारपीट होती है, अपमानित होना पड़ता है। टीम को पूरी सुरक्षा नहीं दी गई और स्पष्ट गाइड लाइन नहीं बनाई गई तो आगे कर्मचारी बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

read more:  Indore News: मर गई माँ की ममता! अपने ही जिगर के टुकड़े को घर के आंगन में बनी टंकी में मार कर फेंका, वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Raipur news, बता दें की बुधवार को आमानाका थाना इलाके में कार्रवाई करने गई निगम की टीम से अतिक्रमणकारी पिंकी ठाकुर, शिवम ठाकुर, शिवानी ठाकुर ने मारपीट की इसके बाद तीनों ने मिलकर निगम आफिस की गाड़ियों और केबिन में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना के वीडियो भी सोशल मी​डिया में वायरल हुए हैं। मां बेटे और बेटी ने बेसबाल के बैट और डंडों से निगम जोन 8 कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया था और पूरे आफिस में घुसकर तोड़फोड़ की थी। इसके बाद पहुंची पुलिस के साथ भी इन तीनों ने धक्का मुक्की थी।