अब नहीं बनेगा कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग! सरकार बना रही नया फॉर्मूला, कैसे बढ़ेगी सैलरी? जानें

कर्मचारियों के वेतन में इजाफा करने के लिए एक तय समय अंतराल पर सरकार वेतन आयोग लागू करती है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अब कोई नया वेतन आयोग नहीं आएगा। इसके बजाए मोदी सरकार सैलरी बढ़ाने का नया फॉर्मूला लाएगी जो कर्मचारियों की परफॉर्मेंस पर आधारित होगा।

अब नहीं बनेगा कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग! सरकार बना रही नया फॉर्मूला, कैसे बढ़ेगी सैलरी? जानें

7 pay commission for the employees

Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: June 18, 2022 12:43 pm IST

7 pay commission for the employees: नई दिल्‍ली। सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करने के लिए अभी तक सरकार कुछ समय अंतराल पर नया वेतन आयोग लागू करती थी, जिसकी सिफारिशों के आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी की जाती थी। लेकिन, मोदी सरकार अब नया वेतन आयोग लागू करने के बजाए सैलरी बढ़ाने के लिए दूसरा फॉर्मूला लाने की तैयारी कर रही है।

अभी तक केंद्र व राज्‍य कर्मचारियों को वेतन वृद्धि के अलावा हर छह महीने में महंगाई-भत्‍ते में वृद्धि का भी लाभ मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वित्‍त मंत्रालय सैलरी बढ़ाने के नए फॉर्मूले पर विचार कर रहा है। मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि अब कर्मचारियों के लिए नया वेतन आयोग नहीं आएगा, बल्कि कर्मचारियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से उनकी सैलरी में बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि, भविष्‍य में यह फॉर्मूला किस तरह काम करेगा, इस पर सरकार अभी मंथन कर रही है।

ये भी पढ़ें: weather update: छत्तीसगढ़ के इस संभाग में आज पहुंचेगा मानसून!, झमाझम होगी बारिश

 ⁠

7 pay commission for the employees: वेतन आयोग के बजाए सैलरी बढ़ाने के लिए नया फॉर्मूला लागू करने पर 6 साल पहले ही बात हुई थी। तत्‍कालीन वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने संसद में कहा था कि अब कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग से हटकर सोचने की जरूरत है, माना जा रहा है कि सरकार अब इसी विचार को अमलीजामा पहनाने की तैयारी कर रही है।

नया फॉर्मूला कैसे होगा

कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के नए फॉर्मूले को अभी अंतिम तौर पर मंजूरी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह पूरी तरह डीए पर आधारित हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, नए फॉर्मूले के तहत कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी बढ़ते ही उनकी सैलरी में ऑटोमेटिक इजाफा हो जाएगा। इसे ऑटोमेटिक पे रिवीजन का नाम दिया जा सकता है, जिसका लाभ केंद्र के 68 लाख कर्मचारियों और करीब 52 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: MP-CG Weather Update LIVE : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में Monsoon की फुहार | कई जिलों में बारिश के आसार

छोटे कर्मचारियों को ज्यादा लाभ

सरकार के इस फॉर्मूले का सबसे ज्‍यादा लाभ छोटे स्‍तर के कर्मचारियों को मिलेगा। हालांकि, अभी फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि नया नियम लागू होने के बाद निम्‍न स्‍तर के कर्मचारियों की सैलरी ज्‍यादा बढ़ जाएगी। इसके तहत लेवल मैट्रिक्‍स 1 से 5 तक के कर्मचारियों का न्‍यूनतम बेसिक वेतन 21 हजार रुपये हो जाएगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com