अब मजदूरों को भी मिलेगा पेंशन! मोदी सरकार ने शुरू की ये खास स्कीम, ऐसे ले सकते हैं लाभ
सिर्फ 2 रुपये बचाकर सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। इस स्कीम को शुरू करने पर आपको हर माह 55 रुपये जमा करना होंगे। यानी 18 वर्ष की उम्र वाले रोजाना करीब 2 रुपये बचाकर आप सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा तो हर महीने उसे 200 रुपये जमा करना होंगे।
नई दिल्ली: Now workers get pension केंद्र की मोदी सरकार देश के मजदूरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बहुत से योजनाओं की शुरूआत की है। इन्ही योजनाओं में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना भी शामिल है। इस योजना के जरिए सरकार मजदूरों को इस योजना के तहत पेंशन की गारंटी देती है।
Read more : TET Paper Leak Case: STF का एक्शन, प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार
Now workers get pension इस योजना में रोजाना सिर्फ 2 रुपये बचाकर सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। इस स्कीम को शुरू करने पर आपको हर माह 55 रुपये जमा करना होंगे। यानी 18 वर्ष की उम्र वाले रोजाना करीब 2 रुपये बचाकर आप सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा तो हर महीने उसे 200 रुपये जमा करना होंगे। 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। 60 साल के बाद आपको 3000 रुपये महीना यानी 36000 रुपये साल की पेंशन मिलेगी।
Read more : 600 से ज्यादा लापता लोगों को परिजनों से मिलवाया, इस ASI की हो रही तारीफ
ये हैं जरूरी दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास सेविंग बैंक अकाउंट और आधार कार्ड होना जरूरी है। व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Read more : साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेल सकती है टीम इंडिया, नए वैरिएंट मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने किया ये वादा
कहां करना होगा रजिस्ट्रेशन
– इसके लिए आपको योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में पंजीकरण करवाना होगा।
– CSC सेंटर में पोर्टल पर श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
– सरकार ने इस योजना के लिए वेब पोर्टल भी बनाया है।
– इन सेंटर्स के जरिये ऑनलाइन सभी जानकारी भारत सरकार को चली जाएगी।

Facebook



