600 से ज्यादा लापता लोगों को परिजनों से मिलवाया, इस ASI की हो रही तारीफ
Haryana: DGP praises ASI for introducing more than 600 missing people to families हरियाणाःडीजीपी ने 600 से अधिक लापता लोगों को परिवारों से मिलवाने वाले एएसआई की तारीफ की
चंडीगढ़, 30 नवंबर (भाषा) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल ने पिछले पांच वर्षों में 600 से अधिक लापता लोगों को उनके परिवारों से मिलाने वाले पुलिस अधिकारी के प्रयासों और समर्पण की मंगलवार को सराहना की।
डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) राजेश कुमार ने सक्रिय पुलिसिंग का एक उदाहरण पेश किया है।
पढ़ें- बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती, देना होगा इतना जुर्माना.. निगम की टीम करेगी कार्रवाई
उन्होंने कहा, ” परिवार के एक लापता सदस्य को वर्षों या महीनों के बाद वापस पाने से ज्यादा खुशी क्या हो सकती है …”
हरियाणा पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि डीजीपी ने कुमार की ”सराहनीय कार्य” के लिए प्रशंसा की।
पढ़ें- श्रेया घोषाल के बचपन के दोस्त हैं पराग अग्रवाल, ट्विटर का सीईओ बनने पर सिंगर ने दीं बधाई
बयान में कहा गया है, ”एएसआई राजेश अब तक 20 राज्यों और तीन देशों की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित 600 से अधिक लापता लोगों को उनके परिवारों से मिला चुके हैं।”

Facebook



