रांची के नगड़ी में बनेगा एनटीपीसी का क्षेत्रीय कार्यालय

रांची के नगड़ी में बनेगा एनटीपीसी का क्षेत्रीय कार्यालय

  •  
  • Publish Date - June 22, 2021 / 06:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

रांची, 22 जून (भाषा) झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी प्रखंड के मुडमा मौजा में 2.05 एकड़ जमीन पर राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) का क्षेत्रीय कार्यालय बनेगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया साथ ही बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी।

झारखंड सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में एनटीपीसी को अपना क्षेत्रीय कार्यालय रांची में बनाने के लिए चार करोड़ चार लाख रुपये की देय राशि पर 2.05 एकड़ भूमि हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।

एक अन्य फैसले में नगड़ी के ही मुड़मा मौजा में 1.03 एकड़ भूमि पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को अपना क्षेत्रीय कार्यालय बनाने की अनुमति दी गयी जिसके लिए दो करोड़ तीन लाख रुपये की देय राशि पर उसे राज्य सरकार जमीन हस्तांतरित करेगी।

भाषा इन्दु शोभना

शोभना