Nuh violence latest update
रायपुर- AICC ने स्क्रीनिंग कमेटी घोषित की
विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी घोषित
स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन
नेटा डिसूजा, डॉ. एल. हनुमंथैया सदस्य बनाए गए
PCC चीफ दीपक बैज,CM भूपेश बघेल
प्रभारी कुमारी शैलजा,TS सिंहदेव शामिल
बिलासपुर अपडेट- रेलवे ने रद्द ट्रेनों को किया रिशेड्यूल
आगामी आदेश तक ट्रेनों का परिचालन रहेगा सामान्य
फोर्थ लाइन कनेक्टिविटी के कारण ट्रेनों को किया था रद्द
बिलासपुर-चांपा सेक्शन में होना था रिमॉडलिंग और कनेक्टिविटी का काम
भानूप्रतापपुर-
40 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार
मंदिर में प्रसाद खाने के बाद उल्टी दस्त हुई शुरु
CMHO डॉ खरे समेत स्वास्थ अमला मौके पर पहुंचा
पीड़ित मरीजो का घर में ही चल रहा है इलाज
कल स्वास्थ विभाग संबलपुर गांव में लगाएगा कैंप
भोपाल-
4 IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी
राजगढ़ SP वीरेंद्र कुमार सिंह को हटाया
धर्मराज मीना होंगे राजगढ़ के नए SP
धर्मराज मीना का SP दमोह के पद पर किया ट्रांसफर
संशोधित कर अब राजगढ़ SP बनाया गया
सुनील तिवारी दमोह के नए SP होंगे
राम शरण श्रीवास्तव होंगे सेनानी 24वीं वाहिनी विसबल
SP नारकोटिक्स मंदसौर का अतिरिक्त प्रभार भी मिला
रायपुर- छग और ओडिशा पुलिस अधिकारियों की अंतर्राज्यीय बॉर्डर की हुई बैठक
छग-उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी विस चुनाव के बेहतर प्रबंधन की हुई चर्चा
छग के रायपुर रेंज, रायगढ़ रेंज और संबलपुर (ओडिशा) रेंज के अधिकारी हुए शामिल
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज ग्रामीण आरिफ एच शेख समेत DIG रायगढ़ भी शामिल
उड़ीसा संबलपुर रेंज के महानिरीक्षक डॉ दीपक कुमार की अगुवाई में बरगढ़ में हुई मीटिंग
हरियाणा सरकार ने मेवात में हुई घटना पर कार्रवाई की। अर्धसैनिक बल और IRB की एक स्थायी बटालियन भी वहां तैनात की गई है। आज स्थिति नियंत्रण में है...शांति बैठकें हुई हैं और मैं मानता हूं कि हम सभी को शांति बनाए रखने के लिए अपना कर्तव्य निभाना चाहिए... 40 से अधिक FIR दर्ज की गई हैं, 100 से अधिक लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है और 90 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सरकार हिंसा फैलाने और बर्बरता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
#WATCH हरियाणा सरकार ने मेवात में हुई घटना पर कार्रवाई की। अर्धसैनिक बल और IRB की एक स्थायी बटालियन भी वहां तैनात की गई है। आज स्थिति नियंत्रण में है...शांति बैठकें हुई हैं और मैं मानता हूं कि हम सभी को शांति बनाए रखने के लिए अपना कर्तव्य निभाना चाहिए... 40 से अधिक FIR दर्ज की… pic.twitter.com/VjsGJhP1dx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
केंद्रीय मंत्री (नितिन गडकरी) ने लोकसभा सत्र के बीच में नुकसान का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। जब हम सर्वे के लिए दौरे पर थे तो PWD के अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य सरकार इस संकट को कितनी गंभीरता से ले रही है। प्रोटोकॉल के अनुसार भी, जब कोई केंद्रीय मंत्री दौरा करता है, तो उस विभाग के अधिकारियों का उपस्थित रहना महत्वपूर्ण है...यह दुर्भाग्यपूर्ण है, अगर अधिकारी वहां होते तो कई मुद्दों पर चर्चा आसान होती। समन्वय की कमी जरूर है लेकिन लापरवाही भी है: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर
#WATCH केंद्रीय मंत्री (नितिन गडकरी) ने लोकसभा सत्र के बीच में नुकसान का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। जब हम सर्वे के लिए दौरे पर थे तो PWD के अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य सरकार इस संकट को कितनी गंभीरता से ले रही है। प्रोटोकॉल… pic.twitter.com/42hrTcUTFY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
हम सभी उत्सव को समान महत्व देतें हैं...शब ए बारात और करम पूजा पर हम सेक्शनल अवकाश की जगह सरकारी अवकाश देंगे: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी
#WATCH हम सभी उत्सव को समान महत्व देतें हैं...शब ए बारात और करम पूजा पर हम सेक्शनल अवकाश की जगह सरकारी अवकाश देंगे: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी pic.twitter.com/BEpk7h26UN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
दिल्ली: तेलुगु अभिनेत्री और पूर्व विधायक जयासुधा तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव तरुण चुग की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं।
#WATCH दिल्ली: तेलुगु अभिनेत्री और पूर्व विधायक जयासुधा तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव तरुण चुग की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं। pic.twitter.com/i6mTfbqQYH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
वे (केंद्र सरकार) केवल यह कहते हैं कि यहां ऋण (राज्य ऋण) बढ़ रहा है। वे कभी भी अपने ऋण के बढ़ने की बात नहीं कहते। इतनी सारी विकास परियोजनाओं को लागू करने के बावजूद, हमने अपना कर्ज का बोझ कम कर लिया है...लेकिन वे हमें कभी जवाब नहीं देते:पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी
#WATCH वे (केंद्र सरकार) केवल यह कहते हैं कि यहां ऋण (राज्य ऋण) बढ़ रहा है। वे कभी भी अपने ऋण के बढ़ने की बात नहीं कहते। इतनी सारी विकास परियोजनाओं को लागू करने के बावजूद, हमने अपना कर्ज का बोझ कम कर लिया है...लेकिन वे हमें कभी जवाब नहीं देते:पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी pic.twitter.com/eUFaXcDzcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
रायपुर- BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की PC। बारिश से गरीबों को आवास नहीं होने से हो रही परेशानी। CM ने PM आवास के लिए एक बार फिर पत्र लिखा । पत्र लिखकर गरीबो के जख्मों पर नमक छिड़का है। डिप्टी CM ने भी पंचायत मंत्री रहते हुए पत्र लिखा था। भूपेश सरकार हर वर्ग के लोगों को धोखा दे रही है । जनता अच्छे से जान चुकी है, अब सरकार की जाने की समय है। इस बार की चुनाव में बीजेपी सरकार आ रही। पहले PM आवास की फाइल पर साइन करेंगे उसके बाद CM पद की शपथ होगी।
दुर्ग। युवा कांग्रेस महासचिव से मारपीट मामला। कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पर धरने में बैठे। पुलिस के खिलाफ धरने में बैठे कांग्रेसी। जयंत देशमुख के नेतृत्व में हो रहा प्रदर्शन। युवा कांग्रेस के दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष है जयंत। तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुआ था विवाद । उतई थाने में कांग्रेसी कर रहे प्रदर्शन।
भोपाल- सेंट फ्रांसिस स्कूल में बाल आयोग का छापा। 5 सदस्य टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद। स्कूल फीस नहीं भरने पर बच्चों को किया था फेल । 2 बच्चों के परिजनों ने की थी शिकायत। बाल आयोग टीम ने परीक्षा की कॉपी की जांच। परीक्षा की कॉपी और रसीद बुक किया जब्त।
भोपाल- हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद बजरंगदल का प्रदर्शन। बजरंग दल के प्रदर्शन को लेकर PCC चीफ कमलनाथ का ट्वीट। भाजपा सामाजिक सोच को हिंसक बनाने जितनी कोशिश कर लें । देश के दिल में कांग्रेस का दिया सिद्धांत हमेशा धकड़ता रहता है । कांग्रेस का सिध्दांत है ‘अहिंसा और भाईचारे का सिद्धांत’। हिंसक लोग कुछ समय के लिए लोगों को भटका तो सकते हैं, लेकिन छल का छलावा, एक-न-एक दिन धुँध की तरह मिट जाता है। भाजपा देश को हिंसा में झोंककर पहले ही पराजित हो गयी है। भाजपा याद रखे नैतिक हार, राजनीतिक हार की ओर ले जाती है। ऐसी विध्वंसकारी ताक़तें अमृतकाल का नाम इसलिए लेती हैं , क्योंकि वो अपने कुकृत्यों की वजह से ख़ुद अमर नहीं हो सकती।
कांकेर- बारिश के बीच विधायक निवास घेराव की कोशिश । संविदा कर्मियों ने विधायक निवास की घेराव करने की कोशिश की। नियमतिकरण की मांग को लेकर जारी है संविदाकर्मियों की हड़ताल। बीजापुर में 211 की संविदाकर्मी को बर्खास्त करने का कर रहे विरोध । CM के नाम ज्ञापन देकर वापस लौटे संविदाकर्मी।
राजस्थान सरकार ने बजरंग दल के मोनू मानेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। हमने उनसे कहा है कि उसकी तलाश के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी वह हम मुहैया कराएंगे: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर
हमने एक अधिनियम पारित किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए, सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है, जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं। इसलिए, हम सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए प्रावधान करेंगे और निजी संपत्ति के लिए हम कहेंगे कि उन लोगों से मुआवजा वसूला जाए जो इसके लिए उत्तरदायी हैं: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर
#WATCH हमने एक अधिनियम पारित किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए, सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है, जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं। इसलिए, हम सार्वजनिक… pic.twitter.com/uvDTDig1Wg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी: नूंह घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, चंडीगढ़
#WATCH राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल… pic.twitter.com/mwoRPDf80f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने पर फैसला करेंगे। क्षेत्र में स्थिति की समीक्षा के बाद इंटरनेट सुविधा भी फिर से शुरू की जाएगी। अर्धसैनिक बल के 14 बल और लगभग हरियाणा पुलिस की 20 कंपनियां यहां तैनात हैं। आज हम उन सभी इलाकों में दोपहर 3-5 बजे के बीच छूट देंगे जहां कर्फ्यू लगा हुआ है। हम इस छूट के समय की समीक्षा करेंगे: नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पवार, हरियाणा
#WATCH हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने पर फैसला करेंगे। क्षेत्र में स्थिति की समीक्षा के बाद इंटरनेट सुविधा भी फिर से शुरू की जाएगी। अर्धसैनिक बल के 14 बल और लगभग हरियाणा पुलिस की 20 कंपनियां यहां तैनात हैं। आज हम उन सभी इलाकों… pic.twitter.com/HfmNzvUjPr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी: नूंह घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, चंडीगढ़
#WATCH राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल… pic.twitter.com/mwoRPDf80f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
राज्यसभा ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 में संशोधन के लिए खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 पारित किया। इससे पहले विधेयक 28 जुलाई को लोकसभा द्वारा भी पारित किया गया था।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने थिरुमयम में 'एन मन एन मक्कल' पदयात्रा में भाग लिया।
#WATCH तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने थिरुमयम में 'एन मन एन मक्कल' पदयात्रा में भाग लिया। pic.twitter.com/KuTIGD4Bmc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
इंदौर। धर्म विरोधी किताबें बांटने का मामला। 3 महिलाओं और पुरुष को हिंदू जागरण मंच के लोगों ने पकड़ा। लोगों ने पकड़कर पुलिस के किया सुपुर्द। थाने के अंदर ही हुआ हंगामा। पुलिस ने हस्तक्षेप कर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को हटाया। रामचंद्र नगर चौराहे की घटना। मल्हारगंज थाना क्षेत्र का मामला।
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार 2024 के चुनावों के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए पार्टी नेतृत्व से मिलने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।
#WATCH | Karnataka Congress President DK Shivakumar arrives at Congress headquarters in Delhi to meet party leadership to discuss poll strategy for 2024 elections pic.twitter.com/YJny9MvEXG
— ANI (@ANI) August 2, 2023
दिल्ली: धारा 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमने सीजेआई और उनके सहयोगी जज को यह समझाने की कोशिश की कि 5 अगस्त 2019 को क्या हुआ और हम सुप्रीम कोर्ट से क्या उम्मीद कर रहे हैं। सीजेआई और उनके सहयोगी एसोसिएट जज ने भी कई सवाल उठाए...यह सब संविधान के बारे में है। देश और जम्मू-कश्मीर के संविधान के बारे में...5 अगस्त 2019 को जो कुछ भी हुआ, वह देश और जम्मू-कश्मीर के संविधान के खिलाफ था। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इसे देखेगा। हमारा दृष्टिकोण... हम संविधान के बारे में बात कर रहे हैं, इसकी राजनीति के बारे में नहीं... यह जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ा मुद्दा है..."
#WATCH | Delhi: National Conference leader Omar Abdullah on SC hearing on abrogation of Article 370, "We tried explaining to the CJI & his associate judge, our perspective of what happened on 5th August 2019 & what we are expecting from the SC. The CJI & his associate judge also… pic.twitter.com/gPADAXaGTK
— ANI (@ANI) August 2, 2023
धारा शाह की बेटी अरिहा शाह को जर्मन सरकार ने 2 साल से अपने कब्जे में ले रखा है...वह सांसदों से मदद मांगने आई है। सांस्कृतिक मतभेदों के कारण, उन्होंने सख्त रुख अपनाया है...हम भारत सरकार से बच्ची को लाने और उसे भारत में एक पालन गृह में रखने का अनुरोध करते हैं। आवश्यक निर्णय भारतीय सरकार द्वारा किया जाना चाहिए जर्मन सरकार द्वारा नहीं: बेबी अरिहा शाह मामले पर समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन
#WATCH धारा शाह की बेटी अरिहा शाह को जर्मन सरकार ने 2 साल से अपने कब्जे में ले रखा है...वह सांसदों से मदद मांगने आई है। सांस्कृतिक मतभेदों के कारण, उन्होंने सख्त रुख अपनाया है...हम भारत सरकार से बच्ची को लाने और उसे भारत में एक पालन गृह में रखने का अनुरोध करते हैं। आवश्यक निर्णय… pic.twitter.com/EgfJn94V1s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 15 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी और आज से पंजीकरण शुरू हो गया है और कुछ दिनों में हजारों एथलीट और खेल प्रेमी इस मैराथन के लिए पंजीकरण कराएंगे। हमें उम्मीद है कि 40,000 से अधिक लोग इस आयोजन के लिए पंजीकरण कराएंगे।" वेदांता हाफ मैराथन के लॉन्च इवेंट में अनुराग ठाकुर।
#WATCH | "Vedanta Delhi Half Marathon will be held on October 15, 2023 and today the registration begins and in some days thousands of athletes and sports enthusiasts will register for this marathon. We hope that more than 40,000 people register for this event," says Union… pic.twitter.com/x1DuxEKB3z
— ANI (@ANI) August 2, 2023
दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा से पहले लोकसभा स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "यह सरकार द्वारा प्रायोजित स्थगन है।"
#WATCH | "This is government-sponsored adjournment," says Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury after Lok Sabha was adjourned ahead of discussion on the Delhi Services Bill. pic.twitter.com/kgo9SpCcMa
— ANI (@ANI) August 2, 2023
रायपुर में बारिश लगातार हो रही है. लेकिन इतनी बारिश में भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है. मंच के दोनों तरफ़ भी लोग छाता लेकर साथ खड़े हैं. रायपुर दक्षिण की जनता कह रही है कि जितनी बूँदें बारिश की गिर रही हैं उतने वोटों से रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा।
रायपुर में बारिश लगातार हो रही है. लेकिन इतनी बारिश में भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है. मंच के दोनों तरफ़ भी लोग छाता लेकर साथ खड़े हैं.
रायपुर दक्षिण की जनता कह रही है कि जितनी बूँदें बारिश की गिर रही हैं उतने वोटों से रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का… pic.twitter.com/Y3gHg5E8rg
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 2, 2023
नांगलोई पुलिस स्टेशन के ठीक बाहर खड़े होकर “सड़कों पर खून बहाने” का भाषण दिया जा रहा है। अब तक मणिपुर और हरियाणा हिंसा का शिकार हुआ है अब क्या दिल्ली को भी शिकार बनने दिया जाएगा? एक तरफ़ पुलिस कह रही है की किसी ने गड़बड़ की तो एक्शन लेंगे ? ये वीडियो कल से वायरल है? क्या पुलिस ने इस वीडियो की जाँच की? यदि वीडियो सही है तो इसको अरेस्ट क्यों नहीं किया?
नांगलोई पुलिस स्टेशन के ठीक बाहर खड़े होकर “सड़कों पर खून बहाने” का भाषण दिया जा रहा है। अब तक मणिपुर और हरियाणा हिंसा का शिकार हुआ है अब क्या दिल्ली को भी शिकार बनने दिया जाएगा? एक तरफ़ पुलिस कह रही है की किसी ने गड़बड़ की तो एक्शन लेंगे ? ये वीडियो कल से वायरल है? क्या पुलिस… pic.twitter.com/ht8o5aCDs4
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 2, 2023
तेलंगाना: तेलंगाना के महबुबाबाद शहर (दंथलापल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत) में एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार छात्र घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#WATCH | Telangana: A school bus meets with an accident in Mahabubabad town of Telangana (under Danthalapally police station) in which four students have sustained injuries and got hospitalised. pic.twitter.com/9WQrMwaLLb
— ANI (@ANI) August 2, 2023
"हमने मणिपुर को लेकर राष्ट्रपति से मुलाक़ात की, हमारी मांग है कि PM को मणिपुर का दौरा करना चाहिए" कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
"हमने मणिपुर को लेकर राष्ट्रपति से मुलाक़ात की, हमारी मांग है कि PM को मणिपुर का दौरा करना चाहिए"
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
@kharge | #Manipur pic.twitter.com/PpN6v8robz
— IBC24 News (@IBC24News) August 2, 2023
रायपुर दक्षिण विधानसभा में प्रगति यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व दर्शन हेतु दूधाधारी मठ, रायपुर पहुंचा हूँ
रायपुर दक्षिण विधानसभा में प्रगति यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व दर्शन हेतु दूधाधारी मठ, रायपुर पहुंचा हूँ.
|| जय सिया राम || pic.twitter.com/Mws6B9O7H5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 2, 2023
सुप्रीम कोर्ट आज मणिपुर और हरियाणा की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ही एकमात्र उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट को यह देखना होगा कि यह देश संविधान के मुताबिक चलेगा या पार्टी के एजेंडे के मुताबिक चलेगा। भाजपा का एकमात्र एजेंडा लोकतंत्र को खत्म करना है। अगर SC इस देश को बचाना चाहता है, तो उन्हें संविधान की रक्षा करनी होगी: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
#WATCH सुप्रीम कोर्ट आज मणिपुर और हरियाणा की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ही एकमात्र उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट को यह देखना होगा कि यह देश संविधान के मुताबिक चलेगा या पार्टी के एजेंडे के मुताबिक चलेगा। भाजपा का एकमात्र एजेंडा लोकतंत्र को खत्म करना है। अगर SC इस देश… pic.twitter.com/3vcX23l4os
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
नूंह घटना पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है, ''यह एक दुखद घटना है जो न तो देश के लिए अच्छी है और न ही राज्य के लिए. हम इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे...हमने कभी इस तरह की उम्मीद नहीं की थी'' घटना घटित होगी।”
#WATCH | On the Nuh incident, Haryana Transport Minister Moolchand Sharma says, "This is a sad incident which is not good for the country nor the state. We will take action against those who are involved in this incident...We never expected this type of incident will take place." pic.twitter.com/6YECCDVFTa
— ANI (@ANI) August 2, 2023
ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी लगाया गया, भारत वास्तव में अच्छा विकास कर रहा है और मुझे लगता है कि यह वास्तव में सभी के लिए बहुत अच्छी खबर है
28% GST imposed on online gaming, India is developing really well and I think this is really great news for everyone.🤷♂️#SaveOnlineGaming pic.twitter.com/H5iKAeY6vG
— Ateendra Kushwaha (@ateendrakushwah) August 2, 2023
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रतीक्षा सूची के शेष आवासों के लिए लक्ष्य आबंटित करने का अनुरोध किया है। साथ ही प्रधानमंत्री जी से प्रदेश में आवास प्लस के 8 लाख 19 हजार 999 हितग्राही परिवारों के लिए भी लक्ष्य आबंटित करने का अनुरोध किया है। आग्रह है कि विद्यमान प्रतीक्षा सूची में शामिल 6,99,439 परिवारों के साथ-साथ, आवास प्लस के 8,19,999 परिवार के लिये भी राज्य सरकार को लक्ष्य प्रदान किये जायें, ताकि योजना के उद्देश्य की पूर्ति हो सके।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रतीक्षा सूची के शेष आवासों के लिए लक्ष्य आबंटित करने का अनुरोध किया है।
साथ ही प्रधानमंत्री जी से प्रदेश में आवास प्लस के 8 लाख 19 हजार 999 हितग्राही परिवारों के लिए भी लक्ष्य… pic.twitter.com/KrqT9s1SZ4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 2, 2023
पीएम मोदी ने कहा, "भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खुद एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है। वह एक साधारण आदिवासी पृष्ठभूमि से आती हैं, लेकिन अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करती हैं और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रक्षा बल के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्य करती हैं।" महिला सशक्तिकरण पर जी20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित।
#WATCH | "President of India Droupadi Murmu sets an inspiring example herself. She comes from a humble tribal background but now leads the world’s largest democracy and serves as the commander-in-chief of the world's second-largest defence force," says PM Modi during his address… pic.twitter.com/rcvPM5c8tL
— ANI (@ANI) August 2, 2023
Nuh violence latest update: नूंह की हिंसा के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में आज हालात स्थिर और बेहद तनावपूर्ण हैं। हिंसा में दो होम गार्ड सहित अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस की टुकड़ियां लगातार शांति बहाली का प्रयास कर इलाके में फ्लैग मार्च कर रही हैं। सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के दौरान अमृत कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के विभिन्न कोनों और गांवों से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। इन 7,500 कलश मिट्टी और पौधों से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास एक ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी।
रायपुर- AICC ने स्क्रीनिंग कमेटी घोषित की
विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी घोषित
स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन
नेटा डिसूजा, डॉ. एल. हनुमंथैया सदस्य बनाए गए
PCC चीफ दीपक बैज,CM भूपेश बघेल
प्रभारी कुमारी शैलजा,TS सिंहदेव शामिल
बिलासपुर अपडेट- रेलवे ने रद्द ट्रेनों को किया रिशेड्यूल
आगामी आदेश तक ट्रेनों का परिचालन रहेगा सामान्य
फोर्थ लाइन कनेक्टिविटी के कारण ट्रेनों को किया था रद्द
बिलासपुर-चांपा सेक्शन में होना था रिमॉडलिंग और कनेक्टिविटी का काम
भानूप्रतापपुर-
40 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार
मंदिर में प्रसाद खाने के बाद उल्टी दस्त हुई शुरु
CMHO डॉ खरे समेत स्वास्थ अमला मौके पर पहुंचा
पीड़ित मरीजो का घर में ही चल रहा है इलाज
कल स्वास्थ विभाग संबलपुर गांव में लगाएगा कैंप
भोपाल-
4 IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी
राजगढ़ SP वीरेंद्र कुमार सिंह को हटाया
धर्मराज मीना होंगे राजगढ़ के नए SP
धर्मराज मीना का SP दमोह के पद पर किया ट्रांसफर
संशोधित कर अब राजगढ़ SP बनाया गया
सुनील तिवारी दमोह के नए SP होंगे
राम शरण श्रीवास्तव होंगे सेनानी 24वीं वाहिनी विसबल
SP नारकोटिक्स मंदसौर का अतिरिक्त प्रभार भी मिला
रायपुर- छग और ओडिशा पुलिस अधिकारियों की अंतर्राज्यीय बॉर्डर की हुई बैठक
छग-उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी विस चुनाव के बेहतर प्रबंधन की हुई चर्चा
छग के रायपुर रेंज, रायगढ़ रेंज और संबलपुर (ओडिशा) रेंज के अधिकारी हुए शामिल
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज ग्रामीण आरिफ एच शेख समेत DIG रायगढ़ भी शामिल
उड़ीसा संबलपुर रेंज के महानिरीक्षक डॉ दीपक कुमार की अगुवाई में बरगढ़ में हुई मीटिंग
हरियाणा सरकार ने मेवात में हुई घटना पर कार्रवाई की। अर्धसैनिक बल और IRB की एक स्थायी बटालियन भी वहां तैनात की गई है। आज स्थिति नियंत्रण में है...शांति बैठकें हुई हैं और मैं मानता हूं कि हम सभी को शांति बनाए रखने के लिए अपना कर्तव्य निभाना चाहिए... 40 से अधिक FIR दर्ज की गई हैं, 100 से अधिक लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है और 90 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सरकार हिंसा फैलाने और बर्बरता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
#WATCH हरियाणा सरकार ने मेवात में हुई घटना पर कार्रवाई की। अर्धसैनिक बल और IRB की एक स्थायी बटालियन भी वहां तैनात की गई है। आज स्थिति नियंत्रण में है...शांति बैठकें हुई हैं और मैं मानता हूं कि हम सभी को शांति बनाए रखने के लिए अपना कर्तव्य निभाना चाहिए... 40 से अधिक FIR दर्ज की… pic.twitter.com/VjsGJhP1dx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
केंद्रीय मंत्री (नितिन गडकरी) ने लोकसभा सत्र के बीच में नुकसान का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। जब हम सर्वे के लिए दौरे पर थे तो PWD के अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य सरकार इस संकट को कितनी गंभीरता से ले रही है। प्रोटोकॉल के अनुसार भी, जब कोई केंद्रीय मंत्री दौरा करता है, तो उस विभाग के अधिकारियों का उपस्थित रहना महत्वपूर्ण है...यह दुर्भाग्यपूर्ण है, अगर अधिकारी वहां होते तो कई मुद्दों पर चर्चा आसान होती। समन्वय की कमी जरूर है लेकिन लापरवाही भी है: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर
#WATCH केंद्रीय मंत्री (नितिन गडकरी) ने लोकसभा सत्र के बीच में नुकसान का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। जब हम सर्वे के लिए दौरे पर थे तो PWD के अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य सरकार इस संकट को कितनी गंभीरता से ले रही है। प्रोटोकॉल… pic.twitter.com/42hrTcUTFY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
हम सभी उत्सव को समान महत्व देतें हैं...शब ए बारात और करम पूजा पर हम सेक्शनल अवकाश की जगह सरकारी अवकाश देंगे: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी
#WATCH हम सभी उत्सव को समान महत्व देतें हैं...शब ए बारात और करम पूजा पर हम सेक्शनल अवकाश की जगह सरकारी अवकाश देंगे: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी pic.twitter.com/BEpk7h26UN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
दिल्ली: तेलुगु अभिनेत्री और पूर्व विधायक जयासुधा तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव तरुण चुग की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं।
#WATCH दिल्ली: तेलुगु अभिनेत्री और पूर्व विधायक जयासुधा तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव तरुण चुग की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं। pic.twitter.com/i6mTfbqQYH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
वे (केंद्र सरकार) केवल यह कहते हैं कि यहां ऋण (राज्य ऋण) बढ़ रहा है। वे कभी भी अपने ऋण के बढ़ने की बात नहीं कहते। इतनी सारी विकास परियोजनाओं को लागू करने के बावजूद, हमने अपना कर्ज का बोझ कम कर लिया है...लेकिन वे हमें कभी जवाब नहीं देते:पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी
#WATCH वे (केंद्र सरकार) केवल यह कहते हैं कि यहां ऋण (राज्य ऋण) बढ़ रहा है। वे कभी भी अपने ऋण के बढ़ने की बात नहीं कहते। इतनी सारी विकास परियोजनाओं को लागू करने के बावजूद, हमने अपना कर्ज का बोझ कम कर लिया है...लेकिन वे हमें कभी जवाब नहीं देते:पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी pic.twitter.com/eUFaXcDzcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
रायपुर- BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की PC। बारिश से गरीबों को आवास नहीं होने से हो रही परेशानी। CM ने PM आवास के लिए एक बार फिर पत्र लिखा । पत्र लिखकर गरीबो के जख्मों पर नमक छिड़का है। डिप्टी CM ने भी पंचायत मंत्री रहते हुए पत्र लिखा था। भूपेश सरकार हर वर्ग के लोगों को धोखा दे रही है । जनता अच्छे से जान चुकी है, अब सरकार की जाने की समय है। इस बार की चुनाव में बीजेपी सरकार आ रही। पहले PM आवास की फाइल पर साइन करेंगे उसके बाद CM पद की शपथ होगी।
दुर्ग। युवा कांग्रेस महासचिव से मारपीट मामला। कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पर धरने में बैठे। पुलिस के खिलाफ धरने में बैठे कांग्रेसी। जयंत देशमुख के नेतृत्व में हो रहा प्रदर्शन। युवा कांग्रेस के दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष है जयंत। तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुआ था विवाद । उतई थाने में कांग्रेसी कर रहे प्रदर्शन।
भोपाल- सेंट फ्रांसिस स्कूल में बाल आयोग का छापा। 5 सदस्य टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद। स्कूल फीस नहीं भरने पर बच्चों को किया था फेल । 2 बच्चों के परिजनों ने की थी शिकायत। बाल आयोग टीम ने परीक्षा की कॉपी की जांच। परीक्षा की कॉपी और रसीद बुक किया जब्त।
भोपाल- हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद बजरंगदल का प्रदर्शन। बजरंग दल के प्रदर्शन को लेकर PCC चीफ कमलनाथ का ट्वीट। भाजपा सामाजिक सोच को हिंसक बनाने जितनी कोशिश कर लें । देश के दिल में कांग्रेस का दिया सिद्धांत हमेशा धकड़ता रहता है । कांग्रेस का सिध्दांत है ‘अहिंसा और भाईचारे का सिद्धांत’। हिंसक लोग कुछ समय के लिए लोगों को भटका तो सकते हैं, लेकिन छल का छलावा, एक-न-एक दिन धुँध की तरह मिट जाता है। भाजपा देश को हिंसा में झोंककर पहले ही पराजित हो गयी है। भाजपा याद रखे नैतिक हार, राजनीतिक हार की ओर ले जाती है। ऐसी विध्वंसकारी ताक़तें अमृतकाल का नाम इसलिए लेती हैं , क्योंकि वो अपने कुकृत्यों की वजह से ख़ुद अमर नहीं हो सकती।
कांकेर- बारिश के बीच विधायक निवास घेराव की कोशिश । संविदा कर्मियों ने विधायक निवास की घेराव करने की कोशिश की। नियमतिकरण की मांग को लेकर जारी है संविदाकर्मियों की हड़ताल। बीजापुर में 211 की संविदाकर्मी को बर्खास्त करने का कर रहे विरोध । CM के नाम ज्ञापन देकर वापस लौटे संविदाकर्मी।
राजस्थान सरकार ने बजरंग दल के मोनू मानेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। हमने उनसे कहा है कि उसकी तलाश के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी वह हम मुहैया कराएंगे: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर
हमने एक अधिनियम पारित किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए, सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है, जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं। इसलिए, हम सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए प्रावधान करेंगे और निजी संपत्ति के लिए हम कहेंगे कि उन लोगों से मुआवजा वसूला जाए जो इसके लिए उत्तरदायी हैं: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर
#WATCH हमने एक अधिनियम पारित किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए, सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है, जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं। इसलिए, हम सार्वजनिक… pic.twitter.com/uvDTDig1Wg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी: नूंह घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, चंडीगढ़
#WATCH राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल… pic.twitter.com/mwoRPDf80f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने पर फैसला करेंगे। क्षेत्र में स्थिति की समीक्षा के बाद इंटरनेट सुविधा भी फिर से शुरू की जाएगी। अर्धसैनिक बल के 14 बल और लगभग हरियाणा पुलिस की 20 कंपनियां यहां तैनात हैं। आज हम उन सभी इलाकों में दोपहर 3-5 बजे के बीच छूट देंगे जहां कर्फ्यू लगा हुआ है। हम इस छूट के समय की समीक्षा करेंगे: नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पवार, हरियाणा
#WATCH हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने पर फैसला करेंगे। क्षेत्र में स्थिति की समीक्षा के बाद इंटरनेट सुविधा भी फिर से शुरू की जाएगी। अर्धसैनिक बल के 14 बल और लगभग हरियाणा पुलिस की 20 कंपनियां यहां तैनात हैं। आज हम उन सभी इलाकों… pic.twitter.com/HfmNzvUjPr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी: नूंह घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, चंडीगढ़
#WATCH राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल… pic.twitter.com/mwoRPDf80f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
राज्यसभा ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 में संशोधन के लिए खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 पारित किया। इससे पहले विधेयक 28 जुलाई को लोकसभा द्वारा भी पारित किया गया था।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने थिरुमयम में 'एन मन एन मक्कल' पदयात्रा में भाग लिया।
#WATCH तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने थिरुमयम में 'एन मन एन मक्कल' पदयात्रा में भाग लिया। pic.twitter.com/KuTIGD4Bmc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
इंदौर। धर्म विरोधी किताबें बांटने का मामला। 3 महिलाओं और पुरुष को हिंदू जागरण मंच के लोगों ने पकड़ा। लोगों ने पकड़कर पुलिस के किया सुपुर्द। थाने के अंदर ही हुआ हंगामा। पुलिस ने हस्तक्षेप कर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को हटाया। रामचंद्र नगर चौराहे की घटना। मल्हारगंज थाना क्षेत्र का मामला।
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार 2024 के चुनावों के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए पार्टी नेतृत्व से मिलने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।
#WATCH | Karnataka Congress President DK Shivakumar arrives at Congress headquarters in Delhi to meet party leadership to discuss poll strategy for 2024 elections pic.twitter.com/YJny9MvEXG
— ANI (@ANI) August 2, 2023
दिल्ली: धारा 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमने सीजेआई और उनके सहयोगी जज को यह समझाने की कोशिश की कि 5 अगस्त 2019 को क्या हुआ और हम सुप्रीम कोर्ट से क्या उम्मीद कर रहे हैं। सीजेआई और उनके सहयोगी एसोसिएट जज ने भी कई सवाल उठाए...यह सब संविधान के बारे में है। देश और जम्मू-कश्मीर के संविधान के बारे में...5 अगस्त 2019 को जो कुछ भी हुआ, वह देश और जम्मू-कश्मीर के संविधान के खिलाफ था। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इसे देखेगा। हमारा दृष्टिकोण... हम संविधान के बारे में बात कर रहे हैं, इसकी राजनीति के बारे में नहीं... यह जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ा मुद्दा है..."
#WATCH | Delhi: National Conference leader Omar Abdullah on SC hearing on abrogation of Article 370, "We tried explaining to the CJI & his associate judge, our perspective of what happened on 5th August 2019 & what we are expecting from the SC. The CJI & his associate judge also… pic.twitter.com/gPADAXaGTK
— ANI (@ANI) August 2, 2023
धारा शाह की बेटी अरिहा शाह को जर्मन सरकार ने 2 साल से अपने कब्जे में ले रखा है...वह सांसदों से मदद मांगने आई है। सांस्कृतिक मतभेदों के कारण, उन्होंने सख्त रुख अपनाया है...हम भारत सरकार से बच्ची को लाने और उसे भारत में एक पालन गृह में रखने का अनुरोध करते हैं। आवश्यक निर्णय भारतीय सरकार द्वारा किया जाना चाहिए जर्मन सरकार द्वारा नहीं: बेबी अरिहा शाह मामले पर समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन
#WATCH धारा शाह की बेटी अरिहा शाह को जर्मन सरकार ने 2 साल से अपने कब्जे में ले रखा है...वह सांसदों से मदद मांगने आई है। सांस्कृतिक मतभेदों के कारण, उन्होंने सख्त रुख अपनाया है...हम भारत सरकार से बच्ची को लाने और उसे भारत में एक पालन गृह में रखने का अनुरोध करते हैं। आवश्यक निर्णय… pic.twitter.com/EgfJn94V1s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 15 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी और आज से पंजीकरण शुरू हो गया है और कुछ दिनों में हजारों एथलीट और खेल प्रेमी इस मैराथन के लिए पंजीकरण कराएंगे। हमें उम्मीद है कि 40,000 से अधिक लोग इस आयोजन के लिए पंजीकरण कराएंगे।" वेदांता हाफ मैराथन के लॉन्च इवेंट में अनुराग ठाकुर।
#WATCH | "Vedanta Delhi Half Marathon will be held on October 15, 2023 and today the registration begins and in some days thousands of athletes and sports enthusiasts will register for this marathon. We hope that more than 40,000 people register for this event," says Union… pic.twitter.com/x1DuxEKB3z
— ANI (@ANI) August 2, 2023
दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा से पहले लोकसभा स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "यह सरकार द्वारा प्रायोजित स्थगन है।"
#WATCH | "This is government-sponsored adjournment," says Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury after Lok Sabha was adjourned ahead of discussion on the Delhi Services Bill. pic.twitter.com/kgo9SpCcMa
— ANI (@ANI) August 2, 2023
रायपुर में बारिश लगातार हो रही है. लेकिन इतनी बारिश में भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है. मंच के दोनों तरफ़ भी लोग छाता लेकर साथ खड़े हैं. रायपुर दक्षिण की जनता कह रही है कि जितनी बूँदें बारिश की गिर रही हैं उतने वोटों से रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा।
रायपुर में बारिश लगातार हो रही है. लेकिन इतनी बारिश में भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है. मंच के दोनों तरफ़ भी लोग छाता लेकर साथ खड़े हैं.
रायपुर दक्षिण की जनता कह रही है कि जितनी बूँदें बारिश की गिर रही हैं उतने वोटों से रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का… pic.twitter.com/Y3gHg5E8rg
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 2, 2023
नांगलोई पुलिस स्टेशन के ठीक बाहर खड़े होकर “सड़कों पर खून बहाने” का भाषण दिया जा रहा है। अब तक मणिपुर और हरियाणा हिंसा का शिकार हुआ है अब क्या दिल्ली को भी शिकार बनने दिया जाएगा? एक तरफ़ पुलिस कह रही है की किसी ने गड़बड़ की तो एक्शन लेंगे ? ये वीडियो कल से वायरल है? क्या पुलिस ने इस वीडियो की जाँच की? यदि वीडियो सही है तो इसको अरेस्ट क्यों नहीं किया?
नांगलोई पुलिस स्टेशन के ठीक बाहर खड़े होकर “सड़कों पर खून बहाने” का भाषण दिया जा रहा है। अब तक मणिपुर और हरियाणा हिंसा का शिकार हुआ है अब क्या दिल्ली को भी शिकार बनने दिया जाएगा? एक तरफ़ पुलिस कह रही है की किसी ने गड़बड़ की तो एक्शन लेंगे ? ये वीडियो कल से वायरल है? क्या पुलिस… pic.twitter.com/ht8o5aCDs4
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 2, 2023
तेलंगाना: तेलंगाना के महबुबाबाद शहर (दंथलापल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत) में एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार छात्र घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#WATCH | Telangana: A school bus meets with an accident in Mahabubabad town of Telangana (under Danthalapally police station) in which four students have sustained injuries and got hospitalised. pic.twitter.com/9WQrMwaLLb
— ANI (@ANI) August 2, 2023
"हमने मणिपुर को लेकर राष्ट्रपति से मुलाक़ात की, हमारी मांग है कि PM को मणिपुर का दौरा करना चाहिए" कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
"हमने मणिपुर को लेकर राष्ट्रपति से मुलाक़ात की, हमारी मांग है कि PM को मणिपुर का दौरा करना चाहिए"
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
@kharge | #Manipur pic.twitter.com/PpN6v8robz
— IBC24 News (@IBC24News) August 2, 2023
रायपुर दक्षिण विधानसभा में प्रगति यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व दर्शन हेतु दूधाधारी मठ, रायपुर पहुंचा हूँ
रायपुर दक्षिण विधानसभा में प्रगति यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व दर्शन हेतु दूधाधारी मठ, रायपुर पहुंचा हूँ.
|| जय सिया राम || pic.twitter.com/Mws6B9O7H5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 2, 2023
सुप्रीम कोर्ट आज मणिपुर और हरियाणा की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ही एकमात्र उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट को यह देखना होगा कि यह देश संविधान के मुताबिक चलेगा या पार्टी के एजेंडे के मुताबिक चलेगा। भाजपा का एकमात्र एजेंडा लोकतंत्र को खत्म करना है। अगर SC इस देश को बचाना चाहता है, तो उन्हें संविधान की रक्षा करनी होगी: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
#WATCH सुप्रीम कोर्ट आज मणिपुर और हरियाणा की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ही एकमात्र उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट को यह देखना होगा कि यह देश संविधान के मुताबिक चलेगा या पार्टी के एजेंडे के मुताबिक चलेगा। भाजपा का एकमात्र एजेंडा लोकतंत्र को खत्म करना है। अगर SC इस देश… pic.twitter.com/3vcX23l4os
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
नूंह घटना पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है, ''यह एक दुखद घटना है जो न तो देश के लिए अच्छी है और न ही राज्य के लिए. हम इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे...हमने कभी इस तरह की उम्मीद नहीं की थी'' घटना घटित होगी।”
#WATCH | On the Nuh incident, Haryana Transport Minister Moolchand Sharma says, "This is a sad incident which is not good for the country nor the state. We will take action against those who are involved in this incident...We never expected this type of incident will take place." pic.twitter.com/6YECCDVFTa
— ANI (@ANI) August 2, 2023
ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी लगाया गया, भारत वास्तव में अच्छा विकास कर रहा है और मुझे लगता है कि यह वास्तव में सभी के लिए बहुत अच्छी खबर है
28% GST imposed on online gaming, India is developing really well and I think this is really great news for everyone.🤷♂️#SaveOnlineGaming pic.twitter.com/H5iKAeY6vG
— Ateendra Kushwaha (@ateendrakushwah) August 2, 2023
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रतीक्षा सूची के शेष आवासों के लिए लक्ष्य आबंटित करने का अनुरोध किया है। साथ ही प्रधानमंत्री जी से प्रदेश में आवास प्लस के 8 लाख 19 हजार 999 हितग्राही परिवारों के लिए भी लक्ष्य आबंटित करने का अनुरोध किया है। आग्रह है कि विद्यमान प्रतीक्षा सूची में शामिल 6,99,439 परिवारों के साथ-साथ, आवास प्लस के 8,19,999 परिवार के लिये भी राज्य सरकार को लक्ष्य प्रदान किये जायें, ताकि योजना के उद्देश्य की पूर्ति हो सके।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रतीक्षा सूची के शेष आवासों के लिए लक्ष्य आबंटित करने का अनुरोध किया है।
साथ ही प्रधानमंत्री जी से प्रदेश में आवास प्लस के 8 लाख 19 हजार 999 हितग्राही परिवारों के लिए भी लक्ष्य… pic.twitter.com/KrqT9s1SZ4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 2, 2023
पीएम मोदी ने कहा, "भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खुद एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है। वह एक साधारण आदिवासी पृष्ठभूमि से आती हैं, लेकिन अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करती हैं और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रक्षा बल के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्य करती हैं।" महिला सशक्तिकरण पर जी20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित।
#WATCH | "President of India Droupadi Murmu sets an inspiring example herself. She comes from a humble tribal background but now leads the world’s largest democracy and serves as the commander-in-chief of the world's second-largest defence force," says PM Modi during his address… pic.twitter.com/rcvPM5c8tL
— ANI (@ANI) August 2, 2023