राजस्थान में दो सौ के करीब पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, आज भी मिले 2 नए मरीज, एक महिला की मौत

राजस्थान में दो सौ के करीब पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, आज भी मिले 2 नए मरीज, एक महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - April 4, 2020 / 08:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

जोधपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि जोधपुर में कोरोना वायरस के 2 और नए मामले सामने आए हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या आज बढ़कर 198 हो गई है, इसमें 41 तबलीगी ज़मात(दिल्ली) के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पर्सनल प्रोटेक्शन किट का संकट, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क…

इसके पहले राजस्थान के जोधपुर में 5 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 196 हो गई थी, इसमें 41 लोग तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग शामिल थे।

ये भी पढ़ें: दिन पहले नागरिकों की जान लेने वाले आंतकी ढेर, सुरक्षाबलों ने मुठ…

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 60 वर्षीय महिला की शनिवार को मौत हो गयी। यह महिला बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती थी और उसने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी।

ये भी पढ़ें: अब ये दुकानें भी खुली रहेंगी लॉक डाउन के दौरान, गृह मंत्रालय ने दी …